13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकिदिरी : नवागढ़ को मिली योजनाओं की सौगात

सीएम के प्रधान सचिव ने आदर्श पंचायत नवागढ़ में किया योजनाअों का उद्घाटन सोसो गांव में श्रमदान से टीसीबी के लिए गड्ढे खोदे सिकिदिरी : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल रविवार को आदर्श आदिवासी पंचायत घोषित नवागढ़ पहुंचे. यहां संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. कई योजनाअों का उदघाटन भी किया. श्री वर्णवाल ने […]

सीएम के प्रधान सचिव ने आदर्श पंचायत नवागढ़ में किया योजनाअों का उद्घाटन
सोसो गांव में श्रमदान से टीसीबी के लिए गड्ढे खोदे
सिकिदिरी : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल रविवार को आदर्श आदिवासी पंचायत घोषित नवागढ़ पहुंचे. यहां संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. कई योजनाअों का उदघाटन भी किया. श्री वर्णवाल ने सोसो गांव में नवीकृत आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन किया. इसके बाद सोसो गांव में ट्रेंच कम बंड (टीसीबी) के लिए श्रमदान से गड्ढे खोदे. ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद शाही के खेत में ट्रेंच खोदा गया.
इसके बाद उन्होंने नवागढ़ में नवीकृत दूसरे आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन किया. मिट्टी जांच महिला कर्मी से मिले. इसके बाद दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के मेगा स्किल सेंटर व एक्सेल डाटा सर्विस का उदघाटन किया. इस केंद्र में आसपास के गांवों के करीब तीन साै बच्चे विभिन्न ट्रेडों में तीन माह का प्रशिक्षण ले रहे हैं. सभी को आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इडीएस के निदेशक विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि केंद्र में विभिन्न ट्रेडों में कौशल विकास का प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों का एक माह का प्रशिक्षण प्रतिष्ठित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कराया जायेगा.
उनके कैंपस सेलेक्शन की भी कोशिश की जायेगी. यहां के बाद सुनील वर्णवाल ने नवागढ़ में अतिरिक्त स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र के नवीकृत भवन का उदघाटन किया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये शिविर मेंप्रधान सचिव ने रक्तदान किया. इस माैके पर श्रमदान से बननेवाली पंचायत भवन की चहारदीवारी निर्माण की आधारशिला रखी.
पंचायत भवन परिसर व कौशल विकास केंद्र में पौधराेपण किया. इस अवसर पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, उपविकास आयुक्त रांची, प्रमुख अनिता गाड़ी, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार, जलछाजन विशेषज्ञ सुभाष कुमार, स्वास्थ्य प्रशिक्षक मधुप कुमार श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, सीडीपीओ उमा सहाय, मुखिया रेखा देवी, संतोष बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, प्रदीप महतो, श्रवण मुखियार, सोमरा बेदिया, हनु बेदिया, नरेन बेदिया सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें