रांची : डकैती मामले में डीआइजी ने किया रिव्यू, कहा पुलिस फरार व जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखे

गोंदा थाना क्षेत्र में दवा व्यवसायी के घर हुई थी डकैती रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के मिसिर गोंदा जतरा मैदान के समीप रहनेवाले दवा व्यवसायी मनीष कुमार के घर डकैती केस का रिव्यू रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने शनिवार की रात और रविवार के दिन किया. केस की समीक्षा कर उन्होंने अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 9:41 AM
गोंदा थाना क्षेत्र में दवा व्यवसायी के घर हुई थी डकैती
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के मिसिर गोंदा जतरा मैदान के समीप रहनेवाले दवा व्यवसायी मनीष कुमार के घर डकैती केस का रिव्यू रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर ने शनिवार की रात और रविवार के दिन किया.
केस की समीक्षा कर उन्होंने अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का निर्देश रांची पुलिस को दिया है. डीआइजी ने कहा कि जिस शैली में घटना को अंजाम दिया गया है, उस शैली में अगर पहले भी कोई घटना हुई है, तो संबंधित घटना में शामिल अपराधियों का सत्यापन किया जाये, ताकि उनके बारे में सुराग मिल सके. इसके अलावा घटना के समय नजदीक के टावर से किन लोगों का मोबाइल संपर्क में था, इसके बारे में तकनीकी शाखा से जानकारी एकत्र की जाये, ताकि अपराधियों के बारे में पता चल सके . इसके अलावा डीआइजी ने राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए फरार अपराधियों और जेल से डकैती और लूट के केस में जमानत पर बाहर निकले अपराधियों का सत्यापन का भी निर्देश दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार डकैती में शामिल अपराधियों का स्केच तैयार कर उनका चेहरा पहचाने का प्रयास किया गया लेकिन घटना के समय उनका चेहरा ढंका हुआ था. इस वजह से उनका स्केच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. घटना में संलिप्तता के बिंदु पर मध्य प्रदेश के पुराने कुछ अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है. दूसरी तरफ, पूर्व में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये अपराधियों से भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है

Next Article

Exit mobile version