22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Article370 की समाप्ति कश्मीर में आतंकवाद के अंत का आगाज : रघुवर दास

रांची : जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 की धाराओं को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले का झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है. विश्व हिंदू परिषद ने तो अल्बर्ट एक्का चौक पर जश्न मनाने तक का एलान कर […]

रांची : जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 की धाराओं को खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले का झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है. विश्व हिंदू परिषद ने तो अल्बर्ट एक्का चौक पर जश्न मनाने तक का एलान कर दिया.

सोमवार को जम्मू-कश्मीर से संबंधित बिल के राज्यसभा में पेश होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि ‘एक विधान, एक संविधान और एक प्रधान’ का डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना आज साकार हुआ है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री को उन्होंने धन्यवाद दिया.

श्री दास ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक फैसला जम्मू-कश्मीर के विकास को नया आयाम देगा. आज का दिन आजाद भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा. 70 साल से एक परिवार की राजनीति ने जम्मू-कश्मीर को अलग-थलग कर रखा था. अब और नहीं…’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. आज इस ऐसिहासिक फैसले ने कश्मीर के विकास के द्वार खोल दिये हैं. आतंक के साये में सालों से रह रहे कश्मीरियों के लिए यह एक नये युग की शुरुआत है.’

झारखंड के मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर. यही पूरे देश की आवाज है. #Article370 की समाप्ति कश्मीर में आतंकवाद के अंत का आगाज है. गौरव के इस अनूठे पल की सभी देशवासियों को बधाई.

मोदी और शाह को साहसिक कदम के लिए बधाई : अर्जुन मुंडा

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इस फैसले को साहसिक कदम बताया. साथ ही दोनों को बधाई भी दी. श्री मुंडा ने कहा, ‘एक देश, एक विधान, एक निशान’. धारा 370 खत्म होगा और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्रशासित प्रदेश होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस साहसिक कदम के लिए बधाई.

श्यामा प्रसाद का बलिदान सही अर्थों में आज सार्थक हुआ : भाजपा

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने केंद्र सरकार के कदमों की प्रशंसा की. कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तीनों क्षेत्रों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. श्री शाहदेव ने कहा कि आज का दिन देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों के द्वारा की गयी ऐतिहासिक भूल को सुधारा है.

प्रतुल शाहदेव ने कहा की जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर मुद्दे पर ही अपना जीवन बलिदान किया था. आज उनके द्वारा देखा गया सपना सच हुआ. प्रतुल ने कहा कि आज केंद्र सरकार के इस निर्णय से 125 करोड़ देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. उन्होंने कहा कि दशकों से नासूर बनी कश्मीर समस्या के समाधान के लिए ही एनडीए सरकार ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया है.

इधर, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना, राष्ट्रीय एकीकरण की दिशा में स्मरणीय, साहसिक और एेतिहासिक फैसला है. श्रेष्ठ भारत को लेकर दृढ़ संकल्प के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हार्दिक बधाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें