10 अगस्‍त को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू होंगे रांची में, तैयारी को लेकर DC ने की बैठक

रांची : उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के रांची आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुट चुका है. सोमवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. गोपनीय कार्यालय में आयोजित इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. 10 अगस्त को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2019 10:18 PM

रांची : उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के रांची आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुट चुका है. सोमवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. गोपनीय कार्यालय में आयोजित इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

10 अगस्त को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू मुख्यमंत्री रांची में कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत करेंगे. वो 15 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजेंगे. योजना के तहत एक से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम पांच हजार और अधिकतम 25 हजार का लाभ मिलेगा. योजना के ऐसे लाभुक किसानों के कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी को उपायुक्त ने निदेश दिया है.

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आयोजन स्थल पर बैरिकेटिंग, स्टेज निर्माण एवं साउंड बॉक्स के लिए टावर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. इसे लेकर कल उपायुक्त द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया जायेगा.

कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था एवं पथ निर्माण प्रमंडल को मुख्य सड़कों की मरम्मती एवं नगर निगम के पदाधिकारी को साफ-सफाई का निदेश उपायुक्त की ओर से दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी को परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त ने दिया.बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को भी उपराष्ट्रति के आगमन की तैयारी से संबंधित निर्देश दिये गये.

Next Article

Exit mobile version