रांची : सोमवार को पुलिस मुख्यालय, रांची स्थित सभागार में झारखंड के पुलिस महानिदेशक के एन चौबे ने राज्य के सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य सभा में जम्मू कश्मीर संबंधी पारित ऐतिहासिक विधेयक के आलोक में राज्य के सभी जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये.
उन्होंने विधि-व्यवस्था संधारित करने एवं बकरीद पर्व के साथ-साथ श्रावण मास की अंतिम सोमवारी 12 अगस्त को एक ही दिन पड़ने के कारण राज्य में विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में असमाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वाले पर विशेष नजर रखते हुए विधि-सम्मत निरोधात्मक कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिये.
इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, झारखंड, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान, पुलिस महानिरीक्षक, मानवाधिकार, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान), पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, एआईजी टू डीजीपी, सभी पुलिस अधीक्षक, अभियान एवं पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, के साथ सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे.