#Article370 : बाबूलाल ने किया समर्थन, तो बंधु ने बताया अलोकतांत्रिक कदम
एक दल, लेकिन राय अलग-अलग रांची : कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने को लेकर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और महासचिव सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के विचार भिन्न हैं. एक तरफ बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हम लोग भारत सरकार द्वारा कश्मीर पर लिये गये निर्णय को कश्मीरी जनता के लिए सकारात्मक संभावना […]
एक दल, लेकिन राय अलग-अलग
रांची : कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने को लेकर झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और महासचिव सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के विचार भिन्न हैं. एक तरफ बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हम लोग भारत सरकार द्वारा कश्मीर पर लिये गये निर्णय को कश्मीरी जनता के लिए सकारात्मक संभावना की नजर से देखते हैं और फैसले का समर्थन व स्वागत करते हैं.
हम इस फैसले के माध्यम से राज्य में विकास और शांति की उम्मीद करते हैं. प्रधानमंत्री ने भाजपा को किये गये वायदे को पूरा किया. वहीं दूसरी तरफ बंधु तिर्की ने कहा है कि यह लोकतंत्र बहाली के नाम पर उठाया गया अलोकतांत्रिक कदम है. देश के संघीय ढांचे से जुड़े इस अति संवेदनशील मसले पर सरकार ने एक राजनीतिक सहमति बनाने की भी कोशिश नहीं की. राज्य में फौज की उपस्थिति में फैसला लिया गया.
देश में लंबे समय से संघीय ढांचे को मजबूत बनाने की मांग हो रही है, लेकिन भाजपा की चाल इसके विपरीत है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद की राय जानना भी जरूरी नहीं समझा गया. इससे संबंधित कैबिनेट की बैठक की बातें सार्वजनिक नहीं की गयी. अखंड भारत का नारा देने वाली भाजपा राज्यों को खंड-खंड कर रही है.