Advertisement
#Article370 : ऐतिहासिक निर्णय पर रांचीवासियों में खुशी की लहर, लोगों ने कहा- आज जम्मू-कश्मीर का हुआ पुनर्जन्म
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटने पर जश्न का माहौल, सबने कहा-सरकार ने पूरी की आम जनता की इच्छा जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिलनेवाले स्पेशल स्टेटस को वापस लिये जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है. इसे लेकर सोमवार की सुबह से ही पूरे शहर में उत्सव मनाने का दौर चलता रहा. […]
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटने पर जश्न का माहौल, सबने कहा-सरकार ने पूरी की आम जनता की इच्छा
जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिलनेवाले स्पेशल स्टेटस को वापस लिये जाने पर लोगों में खुशी का माहौल है. इसे लेकर सोमवार की सुबह से ही पूरे शहर में उत्सव मनाने का दौर चलता रहा.
लोगों ने जहां प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को बधाई दी, वहीं कई संगठनों ने अलबर्ट एक्का चौक पर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर विभिन्न वर्ग के लोगों में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिला. लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ किये गये वायदे को पूरा किया.
फैसले को िनर्णायक और बदलाव लानेवाला बताया
अब एक देश, एक विधान व एक निशान
यह सरकार का साहसिक कदम है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं. अब एक देश, एक विधान और एक निशान होगा. यह ऐतिहासिक फैसला है.
अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री
आज मेरे लिये निजी मानसिक स्वतंत्रता
मेरे जेहन पर वर्ष 1976 से एक बोझ था. मेरी शादी पंडित प्रेमनाथ कौल की छोटी पुत्री डॉ सुरेश कौल के साथ श्रीनगर में हुई थी. आज मेरी पत्नी फिर अपनी जमी की बेटी हो गयी है.
डॉ. अजय िसंह, पूर्व उपाध्यक्ष आइएमए
आज जम्मू-कश्मीर का हुआ पुनर्जन्म
आज जम्मू–कश्मीर का पुनर्जन्म हुआ है और यह देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. 70 साल तक कश्मीर को देश से अलग रखनेवाली धारा 370 को खत्म कर साहसिक कदम उठाया है.
महेश पोद्दार, सांसद
देश के इतिहास का स्वर्णिम दिन आ गया
देश के इतिहास का स्वर्णिम दिन आ गया. कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का फैसला एेतिहासिक साबित होगा. आजादी के बाद से चली आ रही यह समस्या नासूर बन गयी थी.
हाजी सरफराज अहमद सुड्डू
हर वर्ग से समर्थन के बोल
यह देशहित में बड़ा कदम व बेहतर निर्णय है
यह देशहित में बहुत बड़ा कदम है. इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा होगा़ झारखंड में भी पांचवीं अनुसूची पर कार्य करने की जरूरत है़ इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है.
मोहम्मद नौशाद खान
इस ऐतिहासिक निर्णय को सलाम करते हैं
जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार द्वारा लिए गये साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय को सलाम़ यह देश को एक सूत्र में बांधने वाला और राष्ट्रीय प्रेम को मजबूती देने वाला है़ यह बेहतर फैसला है.
मोसर्रत परवीन
राष्ट्रहित में लिया गया कदम
जम्मू कश्मीर के संदर्भ में अनुच्छेद 370 हटाने का कदम राष्ट्र हित में है. इस विशेष व्यवस्था से जम्मू-कश्मीर के राजनेताअों ने, जो पीढ़ियों से वहां शासन करती रहीं, फायदा उठाया. आम कश्मीरियों को इसका कोई फायदा नहीं मिला. यह व्यवस्था समान नागरिकता की अवधारणा पर भी चोट करती थी.
गिरिधारी राम गोंझू, बुद्धिजीवी
जम्मू-कश्मीर का विकास हो पायेगा
धारा-370 समाप्त होने से जम्मू-कश्मीर भी देश के अन्य राज्यों की तरह विकास कर सकेगा. संविधान की धारा 370 एक अस्थायी प्रावधान के ताैर पर लाया गया था. जम्मू-कश्मीर के भारत संघ में विलय के लिए विशेषाधिकार जैसी कोई शर्त नहीं लगायी गयी थी. पूरे देश में केंद्र के निर्णय की सराहना हो रही है.
अजीत कुमार, महाधिवक्ता
अब कश्मीरी संस्कृति पर असर होगा
झारखंड मेें पांचवीं अनुसूची के रहते हुए भी इसे लागू नहीं किया गया अौर उसका खामियाजा झारखंडियों को भुगतना पड़ा, उसी तरह अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रभाव कश्मीर पर पड़ेगा.
महादेव टोप्पो, साहित्यकार.
यह पूरे देश के लिए काफी खुशी का दिन है
आज आजादी के बाद शायद फिर से खुशी का सबसे बड़ा दिन है. यह दीपावली मनाने की एक अौर वजह बन सकती है. इससे आतंकवाद पर भी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी अधिवक्ता संजय विद्रोही.
अब कश्मीर में जाकर लोग जमीन खरीदें
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने पर भारत सरकार को बधाई देते हैं. ऐसे ऐतिहासिक और देश हित के फैसले के लिए ही मोदी सरकार को दोबारा बहुमत मिला है. अब वहां जमीन खरीदें.
तजेंद्र सिंह
धारा 370 एक अस्थायी व्यवस्था थी
धारा 370 जम्मू कश्मीर के अंदर एक अस्थायी व्यवस्था थी. इस निर्णय से अब हर व्यक्ति को इस देश में समानता का अधिकार होगा. लोग अब कश्मीर में जाकर बराबरी का दर्जा पा सकेंगे.
मनोज जे. तिवारी
धारा 370 हटाने का निर्णय साहसिक
धारा 370 को हटाने के निर्णय को साहसिक व ऐतिहासिक है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हैंै. यह निर्णय एक देश व एक संविधान के लिये लिया गया है.
चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद
70 साल बाद साकार हुआ सपना
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताते हैं. आजादी के बाद आज ऐतिहासिक दिन है. श्यामा प्रसाद का सपना साकार हुआ.
संजय सेठ, सांसद
प्रधानमंत्री के निर्णय को सराहा
जम्मू-कश्मीर अब अपना हिस्सा लगने लगा
राज्य के पुनगर्ठित होते ही़ जम्मू कश्मीर को भारत से दूर करनेवाला धारा 370 भी समाप्त हो गया है. इस फैसले से कल तक देश का हिस्सा रहते हुए भी बेगाना लगनेवाला जम्मू-कश्मीर अब देश का ही अपना हिस्सा लगेगा. अब कश्मीर का अपना झंडा नहीं रहा. लागों को वहां पूर्ण रूप से भारतीय होने का अहसास होगा.
राजकुमार चौबे, स्कॉलर
प्रधानमंत्री एक-एक कर वादा पूरा कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक -एक कर सभी वादे पूरे कर रहे हैं. चाहे तीन तलाक बिल का मामला हो, चाहे कश्मीर के अनुच्छेद 370 हटाने का. आज का दिन भारतीय राजनीति के लिए एेतिहासिक दिन है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बहुत पहले कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा.
रमेश कुमार सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement