झारखंड में शुरू होगा मुहल्ला क्लिनिक : सीएम रघुवर दास
हमारी सरकार चुनावी मौसम को ध्यान में रखकर घोषणाएं नहीं करती है राज्य में किये गये विकास कार्यों के आधार पर जनतासे वोट मांगेंगे जमशेदपुर/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में घंटी आधारित शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं. जल्द ही विवि से लेकर कॉलेजों तक में शिक्षकों की बहाली होगी. हाइस्कूल […]
हमारी सरकार चुनावी मौसम को ध्यान में रखकर घोषणाएं नहीं करती है
राज्य में किये गये विकास कार्यों के आधार पर जनतासे वोट मांगेंगे
जमशेदपुर/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में घंटी आधारित शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं. जल्द ही विवि से लेकर कॉलेजों तक में शिक्षकों की बहाली होगी.
हाइस्कूल से लेकर प्लस टू स्कूलों तक में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 अगस्त से पहले राज्य में मुहल्ला क्लिनिक की शुरुआत होने जा रही है. मोदी सरकार की ओर से लागू की गयी आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य सरकार ने अपने खजाने से करीब 400 करोड़ रुपये दिये हैं.
राज्य के 57 लाख परिवारों के 2.63 करोड़ आबादी को पांच लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया गया है. इस योजना के तहत कोल्हान प्रमंडल के लोगों के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में गरीबों के इलाज की सुविधा की शुरुआत होने जा रही है. मंगलवार को इसका उद्घाटन होगा. जल्द ही टाटा मोटर्स अस्पताल को भी योजना से जोड़ा जायेगा. मुख्यमंत्री सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चुनाव को ध्यान में रखकर घोषणाएं नहीं करती. हम साढ़े चार वर्ष में राज्य में किये गये विकास कार्यों के आधार पर वोट मांगेंगे. अयोध्या मुद्दे के सवाल पर सीएम ने कहा कि भगवान राम हमारी संस्कृति के आदर्श पुरुष हैं. सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या मामले पर नियमित सुनवाई का फैसला स्वागत योग्य है. मुस्लिम समाज के लोगों को आगे आकर भगवान राम के मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए.