रांची : नाबालिग को बेटी बनाने की बात कह घर लाया था होटल संचालक, आठ महीने से बेटा कर रहा था रेप

हटिया/रांची : बिहार के बक्सर की रहनेवाली 15 साल की नाबालिग से आठ माह तक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. जगन्नाथपुर पुलिस ने आरोपी बजरंग साह और उसके बेटे मुन्ना साह को सोमवार की देर रात सेक्टर-2 स्थित पटेल नगर से गिरफ्तार किया है. बजरंग का प्रोजेक्ट भवन के समीप होटल है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 8:31 AM
हटिया/रांची : बिहार के बक्सर की रहनेवाली 15 साल की नाबालिग से आठ माह तक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. जगन्नाथपुर पुलिस ने आरोपी बजरंग साह और उसके बेटे मुन्ना साह को सोमवार की देर रात सेक्टर-2 स्थित पटेल नगर से गिरफ्तार किया है. बजरंग का प्रोजेक्ट भवन के समीप होटल है. उसी में मुन्ना भी काम करता है.
पीड़िता ने बताया कि वह आठ माह पूर्व बक्सर स्थित घर पर मां से झगड़ा कर भाग गयी थी. वहां से ट्रेन से हटिया रेलवे स्टेशन आ गयी थी. वहां उसे बजरंग मिला.
पूछा कि तुम कहां से आयी हो. क्यों आयी हो, बताओ. जब उसने बताया कि मां से झगड़ा कर घर से भागी हूं. तब उन्होंने कहा कि मेरी भी कोई बेटी नहीं है. तुम मेरे साथ घर चलो. बेटी की तरह रखेंगे. कोई परेशानी नहीं होगी. उनकी बात मानकर वह बजरंग के साथ चली गयी. कुछ दिन ठीक-ठाक रहा. लेकिन एक रात वह सोयी हुई थी तो मुन्ना आया और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाेला कि किसी को कुछ भी बताया, तो जान से मार देंगे. इस वजह से उसने कुछ नहीं कहा.
इसके बाद मुन्ना आये दिन दुष्कर्म करता था. नाबालिग ने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन भाग नहीं सकी. सोमवार की शाम उसे मौका मिला और वह भागकर लोगों से पूछते हुए जगन्नाथपुर थाना पहुंची. पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस ने पहले बजरंग साह को और फिर उसके बेटे मुन्ना साह को गिरफ्तार किया. वहीं पीड़िता के घर भी पुलिस ने सूचना भेज दी है. पीड़िता का मेडिकल मंगलवार को होगा. फिलवक्त पीड़िता को महिला थाना भेज दिया गया है.
क्या थी बजरंग की गलती : पुलिस के मुताबिक बजरंग को जब नाबालिग ने घर से भाग कर आने की जानकारी दी थी, तो उसे चाहिए था कि वह उसके माता-पिता की जानकारी लेकर उन्हें सूचित करता. चाइल्ड लाइन या पुलिस को बच्ची को सौंप देता. लेकिन उसने ऐसा नहीं कर दूसरे की बच्ची को अपने घर ले गया. उसके घर में ही आठ माह से बच्ची के साथ गलत होता रहा और बजरंग ने कुछ नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version