रांची : वाटर हार्वेस्टिंग के लिए आगे आये निगम
विष्णु राजगढ़िया रांची नगर निगम ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए फिर प्रयास शुरू किया है. इसके लिए एजेंसियों को सूचीबद्ध करने को लेकर विज्ञापन निकाला गया है़ तीन साल पहले भी इसी पैटर्न पर लगभग 12 एजेंसी का चयन हुआ था, लेकिन उस वक्त प्राक्कलित राशि में काम नहीं होने के कारण योजना का […]
विष्णु राजगढ़िया
रांची नगर निगम ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए फिर प्रयास शुरू किया है. इसके लिए एजेंसियों को सूचीबद्ध करने को लेकर विज्ञापन निकाला गया है़ तीन साल पहले भी इसी पैटर्न पर लगभग 12 एजेंसी का चयन हुआ था, लेकिन उस वक्त प्राक्कलित राशि में काम नहीं होने के कारण योजना का समुचित लाभ नहीं मिला. अभी एक बार फिर सिर्फ एजेंसियों की लिस्ट जारी होने से समुचित लाभ मिलना मुश्किल है. इसके लिए रांची नगर निगम को खुद आगेआना चाहिए.
ये कदम उठाने चाहिए
प्रथम चरण में तीनों कैटेगरी में न्यूनतम संख्या का लक्ष्य रखें. मसलन- मॉडल A- 300, मॉडल- B- 200, मॉडल C- 100
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जायें. साथ ही 4000, 5000 और 6000 रुपये सुरक्षित राशि के रूप में जमा हो. काम नहीं होने पर इसे वापस लौटाया जाये
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवेदकों का चयन कर निगम की टीम तथा चयनित एजेंसियों के माध्यम से एक माह के भीतर लक्ष्य को पूरा किया जाये
अगर यह काम प्राक्कलित राशि से कम में हो जाये, तो नागरिक से वास्तविक राशि ली जाये, लेकिन अगर प्राक्कलित राशि से ज्यादा खर्च हो, तो इसका वहन निगम खुद अपनी ओर से अनुदान के रूप में करे. इससे प्राक्कलन की वास्तविकता का भी पता चलेगा.
प्रथम चरण की यह सफलता निगम, एजेंसियों और नागरिकों को बहुत कुछ सीखने का अवसर देगी. इस बहाने शहर में 600 रेन वाटर हार्वेस्टिंग का काम हो जायेगा
द्वितीय चरण में निगम द्वारा रांची नगर निगम क्षेत्र में 50 इंजीनियर, 50 सुपरवाइजर और 100 राजमिस्त्री को रेनवाटर हार्वेस्टिंग की ट्रेनिंग दी जाये नगर निगम रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रशिक्षित 50 इंजीनियरों को सूचीबद्ध करे. इनके द्वारा नागरिकों को उनके घर जाकर नि:शुल्क सलाह देने का प्रावधान हो. इसके लिए फीस का भुगतान नगर निगम करे. इसके लिए प्रारंभिक तौर पर मात्र 50 लाख रुपये का बजट रखें, तो बहुत कुछ संभव होगा अभी नगर निगम ने जो मॉडल बनाया है, वह सिर्फ एजेंसियों की लिस्ट जारी करना है.
जल संरक्षण के लिए प्रो-एक्टिव तरीके से काम करे निगम
अगर रांची में जल संरक्षण जरूरी है, तो निगम इसे प्रो-एक्टिव तरीके से करे. निगम यह सोचे कि ये 600 रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगाना खुद निगम का काम है. इसके लिए नागरिक अपने घर में जमीन दे रहे हैं और साथ में आपकी प्राक्कलित राशि भी दे रहे हैं. पिछली बार चयनित एजेंसियों में हमारी संस्था भी सूचीबद्ध थी. हमारे साथ चार जानकार स्वयंसेवी लोगों की टीम थी. एक विशेषज्ञ भी. बड़ी संख्या में लोग आगे आये, लेकिन उस अनुपात में सफलता नहीं मिली. उस अनुभव को ध्यान में रखे बगैर दुबारा वैसी ही योजना बनाने से समय की बर्बादी के सिवाय कुछ नहीं होगा.