रांची : राजधानी में सोना व चांदी की कीमतों में उछाल आया है. सोमवार को सोना अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. सोने का भाव 35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है. सोने में 900 रुपये की तेजी आयी है. शनिवार को रांची में सोने की कीमत 34,400 रुपये थी.
वहीं चांदी की बात की जाये, तो उसमें 500 रुपये की तेजी आयी है. चांदी वर्तमान में 43,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी है, जो शनिवार को 42,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी. कारोबारी बताते हैं कि सोना व चांदी में यह उछाल वैश्विक बाजार में तेजी के कारण आया है. विश्व में आर्थिक मंदी के असर के कारण आया हुआ है.