रांची : हेहल से पीपरटोली की सड़क अधूरी रहने से लोग परेशान

रांची : हेहल से पीपरटोली (हरमू) की ओर जानेवाली सड़क का 400 मीटर हिस्सा नहीं बन सका है. करीब 200 मीटर सड़क तो बिल्कुल कच्ची और पतली है. बरसात के कारण इसमें बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गये हैं. इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. पतली व कच्ची सड़क के दोनों किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 9:06 AM
रांची : हेहल से पीपरटोली (हरमू) की ओर जानेवाली सड़क का 400 मीटर हिस्सा नहीं बन सका है. करीब 200 मीटर सड़क तो बिल्कुल कच्ची और पतली है.
बरसात के कारण इसमें बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गये हैं. इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. पतली व कच्ची सड़क के दोनों किनारे में गड्ढा होने के कारण हमेशा गाड़ियों के पलटने की संभावना बनी रहती है. बरसात तक इस हिस्से पर काम नहीं हो पायेगा, क्योंकि इसके लिए अभी तक रैयतों को मुआवजा नहीं दिया गया है. संशोधित मुआवजा राशि की स्वीकृति व भुगतान की प्रक्रिया में काफी समय लगने की उम्मीद है. ऐसे में बरसात तक राहगीरों को परेशानी झेलनी होगी.
इस सड़क पर बढ़ गया है लोड : इटकी रोड में आइटीआइ सब स्टेशन व बजरा स्कूल के पास यानी दो जगहों से इस सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था.
करीब छह किमी सड़क का काम पूरी तरह हो गया है, लेकिन अंत का हिस्सा बचा हुआ है. अब यह सड़क काफी महत्वपूर्ण हो गयी है, क्योंकि इटकी रोड से अधिकतर गाड़ियां इस रूट से ही होकर हरमू-अरगोड़ा आना-जाना कर रही हैं. गाड़ियां कटहल मोड़ की ओर नहीं जा रही हैं. इस कारण इस सड़क पर वाहनों का अत्यधिक दबाव हो गया है़

Next Article

Exit mobile version