रांची : 1100 करोड़ से बनेंगी 1652 किमी ग्रामीण सड़कें
टेंडर निष्पादन की प्रक्रिया शुरू, निविदा भरने की अंतिम तिथि 13 अगस्त रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1652 किमी सड़क निर्माण के लिए अावश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गयी हैं. फिलहाल इसके लिए टेंडर जारी किया गया है. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 13 अगस्त है. करीब 1100 करोड़ की लागत से […]
टेंडर निष्पादन की प्रक्रिया शुरू, निविदा भरने की अंतिम तिथि 13 अगस्त
रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1652 किमी सड़क निर्माण के लिए अावश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गयी हैं. फिलहाल इसके लिए टेंडर जारी किया गया है.
टेंडर भरने की अंतिम तिथि 13 अगस्त है. करीब 1100 करोड़ की लागत से राज्य भर में 166 सड़कों का निर्माण किया जाना है. इन सारी योजनाअों के लिए कुल 100 पैकेज बनाये गये हैं. इस तरह 100 पैकेज का टेंडर फाइनल किया जायेगा. पीएमजीएसवाइ फेज टू के तहत सारी योजनाअों का चयन हुआ है.
उच्च व मध्यम गुणवत्ता वाली सड़कें बनेंगी : योजना के तहत इस बार दो तरह की सड़कें बनेंगी. पहले पीएमजीएसवाइ से मध्यम गुणवत्ता वाली सड़क बनती थी या केवल सरफेस ड्रेसिंग का काम होता था, लेकिन इस बार मध्यम व उच्च गुणवत्ता वाली सड़कें बनेंगी.
मध्यम गुणवत्ता वाली सड़कों का भी इस्टीमेट पहले से बेहतर किया गया है. पहले 38 लाख रुपये प्रति किमी के हिसाब से इस्टीमेट तैयार होता था, लेकिन इस बार 50 से 55 लाख रुपये प्रति किमी का इस्टीमेट तैयार किया गया है. वहीं, उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों का इस्टीमेट 70 से 80 लाख रुपये प्रति किमी बनाया गया है.