Advertisement
सिकिदिरी : हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
सिकिदिरी : सिकिदिरी पुलिस ने रविवार की रात टाटी पंचायत अंर्तगत गैसी टावर के समीप से एक युवक का अर्धनग्न शव बरामद किया था. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या मारपीट कर की गयी है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें अनगड़ा थाना क्षेत्र के मुरगीडीह निवासी चेतन […]
सिकिदिरी : सिकिदिरी पुलिस ने रविवार की रात टाटी पंचायत अंर्तगत गैसी टावर के समीप से एक युवक का अर्धनग्न शव बरामद किया था. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या मारपीट कर की गयी है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें अनगड़ा थाना क्षेत्र के मुरगीडीह निवासी चेतन मुंडा (पिता कानो मुंडा) व रंजीत मुंडा (पिता जगदीश मुंडा) शामिल हैं. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है.
आरोपियों ने बताया कि हम दोनों टाटी सिंगारी के रास्ते से आ रहे थे. उसी क्रम में उक्त युवक से उनका बकझक हुआ व मारपीट हो गयी. मारपीट में ही उक्त युवक को चोट लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि उक्त युवक के साथ हुई मारपीट की घटना को एक चरवाहे ने देखा तो शोर मचाया. जिससे स्थानीय लोगों को घटना का पता चला.
दोनों आरोपी नशे की हालत में थे और स्थानीय लोगों को बता रहे थे कि उनलोगों ने एक युवक से मारपीट की है. जिसकी चोट लगने से मौत हो गयी है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement