रांची : उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के दौरे में सुरक्षा रहेगी सख्त, निर्देश जारी

रांची : उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू एक दिवसीय दौरे पर 10 अगस्त को रांची आ रहे है. वे सबसे पहले प्रभात खबर की 35वीं सालगिरह पर होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद हरमू मैदान में कृषि विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनके दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसको लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 8:35 AM
रांची : उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू एक दिवसीय दौरे पर 10 अगस्त को रांची आ रहे है. वे सबसे पहले प्रभात खबर की 35वीं सालगिरह पर होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद हरमू मैदान में कृषि विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनके दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसको लेकर जोनल आइजी नवीन कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में तैयारियों की समीक्षा की.
इस दौरान सुरक्षा के बिंदु पर आइजी ने रांची एसएसपी अनीश गुप्ता व अन्य को निर्देश दिये. रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिशन और फिर यहां से हरमू मैदान होते हुए एयरपोर्ट तक की सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के लिए क्या-क्या एहतियात अपनाये जाने चाहिए, यह बताया. सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था, कार्यक्रम से पूर्व रिहर्सल भी करने को कहा गया. पुलिस मुख्यालय की ओर से अतिरिक्त एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सहित अन्य की तैनाती की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version