रांची : सूची में दिखाये गये खाली कमरों पर निकला कब्जा
रांची : रिम्स प्रबंधन को उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार हॉस्टल के 110 कमरे खाली हैं. इसी आधार पर स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी ने हॉस्टल नंबर-4 में जब विद्यार्थियों को शिफ्ट करने की तैयारी की, तो पता चला कि इन कमरों पर जूनियर डॉक्टरों का कब्जा है. इसके बाद शिफ्टिंग का कार्य स्थगित कर दिया […]
रांची : रिम्स प्रबंधन को उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार हॉस्टल के 110 कमरे खाली हैं. इसी आधार पर स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी ने हॉस्टल नंबर-4 में जब विद्यार्थियों को शिफ्ट करने की तैयारी की, तो पता चला कि इन कमरों पर जूनियर डॉक्टरों का कब्जा है.
इसके बाद शिफ्टिंग का कार्य स्थगित कर दिया गया है. दरअसल हॉस्टल नंबर-4 के वार्डन ने ही प्रबंधन को गलत सूची उपलब्ध करायी है, जिस वजह से यह परेशानी हो रही है. इधर, एमबीबीएस के नये सत्र के विद्यार्थियों का नामांकन हो गया है और उनको हॉस्टल उपलब्ध कराना है, लेकिन अचानक कमरों को खाली भी नहीं कराया जा सकता है.
जब तक रोटेशन नहीं होगा, तब तक नये विद्यार्थियों को हॉस्टल का आवंटन संभवन नहीं है. स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन डॉ आरके पांडेय ने जानकारी निदेशक व अधीक्षक को दे दी है.