रांची : पत्नी की हत्या के बाद फरार जवान के महाराष्ट्र में होने की मिली सूचना
रांची : दीपा टोली आर्मी कैंप स्थित आवास में पत्नी मनीषा देशपाल अठावले की हत्या करने के बाद उसका पति अठावले देशपाल प्रभुदास के महाराष्ट्र के अमरावती स्थित एक रिश्तेदार के घर में होने की सूचना मंगलवार को मृतका के परिजनों को मिली है. इस सूचना के बाद मृतक महिला के भाई सेरोद ने स्थानीय […]
रांची : दीपा टोली आर्मी कैंप स्थित आवास में पत्नी मनीषा देशपाल अठावले की हत्या करने के बाद उसका पति अठावले देशपाल प्रभुदास के महाराष्ट्र के अमरावती स्थित एक रिश्तेदार के घर में होने की सूचना मंगलवार को मृतका के परिजनों को मिली है. इस सूचना के बाद मृतक महिला के भाई सेरोद ने स्थानीय पुलिस से उसे पकड़ने के लिए संपर्क किया है. हालांकि जब तक पुलिस उसके पास पहुंचती, वह वहां से निकल चुका था.
यह जानकारी सेरोद ने दी. सेरोद ने बताया कि मनीषा का पूर्व में उसके पति के साथ विवाद हुआ था. लेकिन हत्याकांड की वजह क्या है, इसकी स्पष्ट जानकारी उनके पास नहीं है. इधर, मामले में सदर थाना की पुलिस का कहना है कि आरोपी अठावले देशपाल प्रभुदास के महाराष्ट्र में होने की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है.