रांची : महागठबंधन में 10 सीटों पर दावा करेगा राजद : अभय

रांची : राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं. पार्टी नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को लेकर तैयार है. महागठबंधन में पार्टी 10 सीटों पर दावा करेगी. राज्य में 45 ऐसी विधानसभा सीट है, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 9:52 AM
रांची : राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी घटक दल भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं. पार्टी नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को लेकर तैयार है.
महागठबंधन में पार्टी 10 सीटों पर दावा करेगी. राज्य में 45 ऐसी विधानसभा सीट है, जिसमें राजद निर्णायक भूमिका निभायेगा. जिस सीट पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी, वहां पर महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि लोकसभा की गलती फिर नहीं दोहरायी जाये. श्री सिंह बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि नौ अगस्त से सदस्यता अभियान की शुरुआत पूर्व सांसद सह प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव करेंगे. झारखंड में पार्टी ने पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बूथों पर 100 सदस्य बनाये जायेंगे. सदस्यता अभियान प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version