साइबर क्राइम कैपिटल जामताड़ा : हैलो, कुछ जानकारियां मांगी…और चंद मिनट में अकाउंट साफ

रांची : देश की साइबर क्राइम कैपिटल के रूप में विख्यात जामताड़ा-करमाटांड़ के अपराधी केवल झारखंड ही नहीं दूसरे राज्यों के लोगों को भी निशाना बना रहे हैं. आम हो या खास ये अपराधी सबको आसानी से चूना लगा रहे हैं. यहां खास बात यह है कि जैसे-जैसे इनका आइडिया पुराना होता है, ये नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:12 PM

रांची : देश की साइबर क्राइम कैपिटल के रूप में विख्यात जामताड़ा-करमाटांड़ के अपराधी केवल झारखंड ही नहीं दूसरे राज्यों के लोगों को भी निशाना बना रहे हैं. आम हो या खास ये अपराधी सबको आसानी से चूना लगा रहे हैं. यहां खास बात यह है कि जैसे-जैसे इनका आइडिया पुराना होता है, ये नये आइडिया के साथ लोगों को मुर्ख बनाते हैं और उनके बैंक खातों को साफ करते हैं.

ताजा मामला भी हाइप्रोफाइल है जिसकी हम यहां चर्चा कर रहे हैं. वर्तमान में अपराधियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर को अपना निशाना बनाया. साइबर ठग अताउल अंसारी ने परनीत कौर के खाते से 23 लाख रुपये उड़ा लिये. उसने सांसद के मोबाइल फोन कर कॉल कर खुद को एसबीआइ का मैनेजर बताया और कहा कि एकाउंट में सैलरी भेजनी है. एटीएम और सीवीवी नंबर बता दें, देर होने पर सैलरी अटक जायेगी. इसके बाद उसने ओटीपी लेकर रुपये उड़ा लिये. मैसेज देखते ही परनीत ने सिर ठोक लिया. आइए हम आपको कुछ और मामले के बारे में यहां बताते हैं….

अमिताभ बच्चन से पांच लाख की ठगी : हाल ही में करमाटांड से दिल्ली पुलिस ने साइबर सरगना राम कुमार मंडल उर्फ सीताराम मंडल को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार उसने सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन के अकाउंट से पांच लाख रुपये उड़ाये.

एक केंद्रीय मंत्री से भी 1.80 लाख की ठगी : साइबर ठगों ने एक केंद्रीय मंत्री से करीब 1.80 लाख रुपये ठग लिये. जांच करने आये पार्लियामेंट स्ट्रीट नयी दिल्ली थाने के इंस्पेक्टर राजेश ने करमाटांड़ से दो आरोपियों को पकड़ा था.

केरल के सांसद से भी ठगी : अपराधियों ने केरल के सांसद से 1.60 लाख की ठगी की. मामला संसद भवन दिल्ली थाने में दर्ज कराया गया था. उस कांड में भी यहां से धनंजय व पप्पू मंडल की गिरफ्तारी हुई थी. एक बड़े चर्चित सिने स्टार से दो लाख रुपये की ठगी की गयी थी. महाराष्ट्र पुलिस जांच करने पहुंची थी.

ठगी के शिकार विधायक : उत्तर प्रदेश के ललितपुर सदर से बीजेपी विधायक साइबर लुटेरों के शिकार हो गये. बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा ने अनजाने कॉल पर अपना अकाउंट नंबर और ओटीपी शेयर किया और पांच हजार रुपये गंवा बैठे.

ओएनजीसी की रिटायर्ड महिला अफसर से भी ठगी: गुजरात में साइबर अपराधियों ने ओएनजीसी की एक रिटायर्ड महिला अधिकारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना लिया. अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने रिटायर्ड ऑफिसर के बैंक अकाउंट से फर्जीवाड़ा कर 65.95 लाख रुपये निकालने के आरोप में एक महिला सहित दो ठगों को गिरफ्तार किया है.

डॉलर देने के बहाने पुलिसवाले से ठगे नौ लाख : कस्टम अधिकारी बनकर अपराधियों ने रांची के रणधीर कुमार शुक्ला को फोन कर कहा कि अमेरिका से उनके दोस्त ने एक लाख डॉलर का पार्सल भेजा है. पार्सल छुड़ाने के एवज में साइबर ठग ने रणधीर से किस्त में नौ लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में रणधीर ने चुटिया थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बरहरवा की महिला से 28 लाख की ठगी : बरहरवा के रांगा थाना क्षेत्र के पतना चौक निवासी रानी देवी से साइबर अपराधियों ने 28 हजार रुपये की ठगी कर ली. रानी ने बताया कि उनके मोबाइल पर तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर-7543097049, 7484055155 ओर 9955088651 से फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि उसने जिस मोबाइल की ऑनलाइन बुकिंग करायी है, उसकी डिलीवरी कराने के लिए 300 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. महिला ने तत्काल 300 रुपये का रिचार्ज करवा दिया. उसके बाद उसे बाइक, टीवी सहित अन्य सामान लॉटरी में फंसने की बात कहकर करीब 28 हजार रुपये दो अलग-अलग अकाउंट पर जमा करवाया.

सतना के कलेक्टर का फर्जी फेसबुक आइडी बना कर ठगी: मध्य प्रदेश सतना जिले के कलेक्टर का नकली फेसबुक आइडी बनाकर उनके परिचित से 20 हजार रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को दबोचा है. गिरफ्तारी झारखंड के जमशेदपुर से की गयी है. गिरफ्तार लोगों में गोलमुरी नामदा बस्ती का पुष्पाकर आर्या, कदमा उलियान शिवजी पथ का योगेंद्र अग्रवाल उर्फ चंदन अग्रवाल, इच्छापुर ग्वाला पाड़ा का बिट्टू सतपथी, मीरुडीह बस्ती का अमित कुमार सिन्हा, धनबाद का कुणाल गोस्वामी और पुरुलिया के बलरामपुर का अमर दत्ता शामिल हैं.

पीएमओ के अफसर से ठगी :
पीएमओ ऑफिसर से ठगी मामले में ओड़िशा के संबलपुर पुलिस ने करमाटांड़ के एक आरोपी को पकड़ा था.

कहां है अपराधियों का अड्डा
झारखंड के विद्यासागर स्टेशन से महज 0.3 किमी और जामताड़ा मुख्यालय से 19 किमी दूर करमाटांड़ बसा है. 151 गांवों का इलाका करमाटांड़ देश भर में चर्चित है. क्योंकि यहां के साइबर अपराधी देश के राजा हों या रंक सभी का पैसा उड़ा चुके हैं. राज्य और राज्य के बाहर की पुलिस की रोजाना दबिश इस इलाके में देखने को मिलती है. हालांकि अब अपराधी अपना ठिकाना यहां से धीरे-धीरे बदल चुके हैं. पहले करमाटांड़ के जंगलों में साइबर अपराधी किसी को भी फोन लगाते और हैलो कहा, कुछ जानकारियों मांगी…और चंद मिनटों में ही अकाउंट साफ कर देते थे. अब इन लोगों ने इलाका या यूं कहें कि ऑपरेशन एरिया चेंज कर दिया है. अब ये साइबर अपराधी कार पर लांग ड्राइव पर जाते-जाते बात करते हैं… या दूसरे जिले के सुनसान इलाके को ठिकाना बनाकर वहीं से ठगी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version