भाजपा नेताओं ने किया सुषमा को याद, दी श्रद्धांजलि, सीएम ने कहा एचइसी में विदेश मंत्रालय का कार्यालय खोल करेंगे सपना पूरा
रांची : भाजपा नेताओं ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को याद किया़ भाजपा कार्यालय में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा : सुषमा दीदी मेरे लिए बड़ी बहन थी़ं हमेशा छोटे भाई की तरह स्नेह दिया़ आज वो हमारे बीच नहीं […]
रांची : भाजपा नेताओं ने दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को याद किया़ भाजपा कार्यालय में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी़ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा : सुषमा दीदी मेरे लिए बड़ी बहन थी़ं हमेशा छोटे भाई की तरह स्नेह दिया़ आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और आदर्श हमारे बीच सदैव रहेंगे़
सेवा का भाव उनके स्वभाव में था़ श्री दास ने कहा कि सुषमा दीदी महिला सशक्तिकरण की मिसाल थी़ं नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में विदेश मंत्री रहते हुए विदेश मंत्रालय तक पहली बार आम लोगों की पहुंच हुई़ ट्विटर पर लोगों की समस्या की जानकारी मिलते ही, वे तत्काल इसके निराकरण का प्रयास करती थी़ं राज्य सरकार के आग्रह पर कई बार कार्रवाई कर झारखंड के लोगों की मदद की़
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में विदेश मंत्रालय का कार्यालय शुरू करने का अनुरोध किया, तो दीदी तुरंत तैयार हो गयी़ं राज्य सरकार ने एचइसी में इसके लिए जमीन चिह्नित की़ इसके कार्यालय के शिलान्यास के लिए सुषमा दीदी से आने का आग्रह किया था़
उन्होंने इसके लिए मंजूरी देते हुए कहा था कि 2014 में सरकार बनने के बाद से झारखंड नहीं आयी हूं, जरूर शिलान्यास करने आऊंगी़ इसी बीच उनकी तबीयत खराब होने से मामला लंबित हो गया़ अब राज्य सरकार जल्द इसका शिलान्यास कराकर उनके सपने को पूरा करेगी़
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुषमा दीदी ने राजनीति से ऊपर देश हित को रखा़ प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि सुषमा दीदी हमेशा पारिवारिक भाव रखती थी़ं उनका स्नेह मिलता रहता था़ श्री आप्टे ने कहा कि वर्षों तक संगठन एवं राज्यसभा में उनके साथ काम करने का अवसर मिला़ उनकी सरलता एवं संगठन के प्रति समर्पण से हमेशा सीखने का अवसर मिलता रहा़
मौके पर मंत्री सीपी सिंह, सांसद महेश पोद्दार, दीपक प्रकाश, विधायक नवीन जयसवाल, राम कुमार पाहन, जीतूचरण राम, गंगोत्री कुजूर, भाजपा नेता आदित्य साहू, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, जेबी तुबिद, प्रतुल शाहदेव, मिसफिका हसन, शिवपूजन पाठक, संजय कुमार जयसवाल सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी़