रांची : हिरासत मे लिये गये संदिग्ध अपराधी
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिये गये तीन-चार संदिग्ध अपराधियों ने छिनतई की एक दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्तता की बात स्वीकार की है. जिसमें जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में छिनतई की पांच घटनाएं शामिल हैं. दूसरे क्षेत्र के थानेदार भी संदिग्ध अपराधियों से देर रात तक पूछताछ करते रहे. पुलिस ने […]
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिये गये तीन-चार संदिग्ध अपराधियों ने छिनतई की एक दर्जन से अधिक घटनाओं में संलिप्तता की बात स्वीकार की है. जिसमें जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में छिनतई की पांच घटनाएं शामिल हैं.
दूसरे क्षेत्र के थानेदार भी संदिग्ध अपराधियों से देर रात तक पूछताछ करते रहे. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर कुछ स्थानों पर सामान बरामद करने के लिए छापेमारी भी की. खबर लिखे तक अपराधियों से पूछताछ के साथ पुलिस की छापेमारी जारी थी. सीनियर पुलिस अधिकारी शुक्रवार को पूरे मामला का खुलासा कर सकते हैं. हालांकि पुलिस ने किसी अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.