रांची : ग्रामसभा के अनुमोदन पर मिल सकेगा अपना घर
रांची : राज्य सरकार ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के लाभुकों के चयन में संशोधन किया है. अब राज्य के आवास विहीन या एक कच्चे कमरे के मकान में रहने वाले परिवारों को ग्रामसभा के अनुमोदन और उपायुक्त की जांच के आधार पर पक्का आवास दिया जा सकेगा. अब तक सामाजिक आर्थिक एवं […]
रांची : राज्य सरकार ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना के लाभुकों के चयन में संशोधन किया है. अब राज्य के आवास विहीन या एक कच्चे कमरे के मकान में रहने वाले परिवारों को ग्रामसभा के अनुमोदन और उपायुक्त की जांच के आधार पर पक्का आवास दिया जा सकेगा. अब तक सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011(सीइसीसी 2011) के आंकड़ों के बाहर रह रहे परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिलता था. राज्य सरकार ने प्रत्येक जिला को इस वर्ष 250 आवास स्वीकृत करने की अनुमति दी है. आवासों का आवंटन महिलाओं के नाम पर ही किया जायेगा. घर में कोई महिला नहीं होने की स्थिति में परिवार के मुखिया की सहमति से अन्य सदस्य का नाम से आवंटित किया जायेगा.