रांची : राजधानी का सीसीटीवी कैमरा खराब था या किया गया, जांच में जुटा रेलवे

रांची : नयी दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीइ व पैंट्रीकार स्टाफ द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में रेलवे जांच में जुट गया है. सूत्रों के अनुसार बी-9 बोगी जिसमें छात्रा सफर कर रही थी उसमें सीसीटीवी लगा हुआ है था, लेकिन वह खराब मिला है. जबकि अन्य बोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2019 9:30 AM
रांची : नयी दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीइ व पैंट्रीकार स्टाफ द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में रेलवे जांच में जुट गया है. सूत्रों के अनुसार बी-9 बोगी जिसमें छात्रा सफर कर रही थी उसमें सीसीटीवी लगा हुआ है था, लेकिन वह खराब मिला है.
जबकि अन्य बोगी में लगा सीसीटीवी ठीक है. एेसे में तकनीकी कारण या जानबूझ कर सीसीटीवी खराब किया गया इसकी जांच एक्सपर्ट से करायी गयी है, जिसकी रिपोर्ट नहीं मिली है. मालूम हो कि स्वर्ण योजना के तहत राजधानी ट्रेन में सीसीटीवी लगाया गया था, जिसकी लागत करीब 60 लाख रुपये आयी थी. पूर्व में बी-7 बोगी में शराब का सेवन करते हुए यात्री का वीडियो वायरल हुआ था.
उस समय भी उक्त बोगी का सीसीटीवी जांच में खराब मिला था. सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि जांच में पाया गया है कि बी-9 कोच का सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. इसकी जांच संबंधित विभाग से करायी जा रही है. वहीं इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो इसके लिए इंस्पेक्शन ऑफिसर व सुपरवाइजर को ज्यादा जागरूक रहने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version