उपराष्ट्रपति करेंगे कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत, पहले चरण में 15 लाख किसानों को मिलेगी पहली किस्‍त की राशि

पहले चरण में किसानों को 400 करोड़ रुपये मिलेंगे रांची के हरमू मैदान में 11.30 शुरू होगा मुख्य समारोह रांची : कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत शनिवार को हरमू मैदान में उपराष्ट्रपति करेंगे. कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे तथा जन संपर्क विभाग के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 12:31 AM
  • पहले चरण में किसानों को 400 करोड़ रुपये मिलेंगे
  • रांची के हरमू मैदान में 11.30 शुरू होगा मुख्य समारोह
रांची : कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत शनिवार को हरमू मैदान में उपराष्ट्रपति करेंगे. कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे तथा जन संपर्क विभाग के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को सूचना भवन में संवाददाता सम्मेलन में उक्त योजना की शुरुआत को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि रांची में चयनित किसानों को मुख्य समारोह में इस योजना का लाभ दिया जायेगा, जबकि अन्य जिलों में होनेवाले समारोह में सांसद, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
13.60 लाख किसानों की अॉनलाइन प्रविष्टि का काम पूरा
कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे तथा जन संपर्क विभाग के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने प्रेस को दी जानकारी.
पहले चरण में 83 फीसदी किसान दो एकड़ से कम भूमि वाले : पहले चरण में जिन 13.60 लाख किसानों को पहली किस्त की राशि दी जा रही है, उनमें से 83 फीसदी किसान के पास दो एकड़ से कम कृषि योग्य जमीन है. इसमें 65 प्रतिशत किसानों के पास एक एकड़ से कम तथा 18 फीसदी किसानों के पास एक से दो एकड़ के बीच जमीन है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हरमू स्थित मुख्य समारोह स्थल में उपराष्ट्रपति का आगमन 11.45 बजे होगा और लगभग एक घंटे तक वहां रहेंगे. इस समारोह में करीब 10 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
यहां पेयजल व शौचालय की व्यवस्था के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व जवान तैनात रहेंगे. उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर किसी मार्ग को अवरुद्ध नहीं किया जायेगा. हालांकि जिस रूट से वे गुजरेंगे, उसमें कुछ मिनटों के लिए यातायात को रोका जायेगा.

Next Article

Exit mobile version