14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति आज रांची में, तीन घंटे रहेंगे, सुरक्षा सख्त

रांची : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के रांची आगमन के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अतिरिक्त 500 कांस्टेबल के अलावा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गयी है. इनके अलावा रांची पुलिस, जैप आदि की टीम भी सुरक्षा में रहेगी. वीआइपी मूवमेंट को देखते हुए यातायात व्यवस्था को उसी अनुरूप किया गया है. […]

रांची : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के रांची आगमन के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अतिरिक्त 500 कांस्टेबल के अलावा एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गयी है. इनके अलावा रांची पुलिस, जैप आदि की टीम भी सुरक्षा में रहेगी. वीआइपी मूवमेंट को देखते हुए यातायात व्यवस्था को उसी अनुरूप किया गया है. रांची एयरपोर्ट पर शुक्रवार को ही बैरिकेडिंग व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है.

एसपीजी व रांची पुलिस के अफसरों की मौजूदगी में डॉग स्कवायड की टीम ने भी मुआयना किया. वहीं, होटल रेडिशन ब्लू और हरमू मैदान के क्षेत्र में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. उक्त स्थानों पर भी डॉग स्कवायड की टीम ने मुआयना किया. इसके अलावा उपराष्ट्रपति का काफिला जिन रास्तों से गुजरेगा वहां पर भी पुलिस बलों की जगह-जगह तैनाती कर दी गयी है.
आगमन को लेकर रिम्स ने बनायी मेडिकल टीम
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर रिम्स प्रबंधन ने मेडिकल टीम गठित की है. इनमें मेडिसिन विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके झा, सर्जरी से असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ कृष्ण मुरारी, एनेस्थिसिया से डाॅ शांति प्रकाश, रक्तकोष से डाॅ विजेंद्र राव, नर्सिंग से सिसिलिया दादेल व मरियम होरो व टेक्निशियन दीपक कुमार शामिल है.
टीम के साथ कार्डियेक एंबुलेंस रहेगी. टीम सुबह साढ़े सात बजे रिम्स से एयरपोर्ट रवाना होगी. एयरपोर्ट से उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल पर साथ रहेगी. इधर, रिम्स प्रबंधन ने पेइंग वार्ड में दो कमरे आरक्षित कर रखे गये हैं. ब्लड बैंक को उपराष्ट्रपति के ग्रुप का खून भी संग्रहित किया गया है. कार्डियेक एंबुलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं मुहैया करा दी गयी है.
सड़क के दोनों ओर पार्किंग पर पाबंदी
उपराष्ट्रपति के आवागमन वाले सड़क के किनारों पर किसी भी तरह के वाहन का पार्किंग पर पूरी तरह रोक लगायी गयी है. ऐसा नहीं करने पर अगर किन्हीं का वाहन पार्क किया हुआ पाया जाता है, तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन मालिक से जुर्माना वसूला जायेगा.
काफिला गुजरने के बाद आवागमन हो जायेगा शुरू
उपराष्ट्रपति के आगमन के पूर्व करीब आधा घंटा पहले रास्तों पर यातायात व्यवस्था अन्य लोगों के लिए रोक दी जायेगी. काफिला गुजरने के बाद आवागमन शुरू कर दिया जायेगा.
  • प्रभात खबर की 35वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम का करेंगे उदघाटन
  • हरमू मैदान में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
रांची क्लब में होगी पार्किंग
रेडिशन ब्लू में अायोजित प्रभात खबर के कार्यक्रम में वीआइपी के लिए होटल रेडिशन ब्लू और बिग बाजार में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जबकि सामान्य पार्किंग रांची क्लब में होगी.
एयरपोर्ट से इस तरह रेडिशन ब्लू तक जायेगा उपराष्ट्रपति का काफिला
उपराष्ट्रपति का काफिला बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से निकल कर हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, हज हाउस होते हुए कडरू ओवर ब्रिज होते हुए रेडिशन ब्लू पहुंचेगा.
रेडिशन ब्लू से हरमू मैदान तक ऐसे जायेगा उपराष्ट्रपति का काफिला
रेडिशन ब्लू से निकल कर उपराष्ट्रपति का काफिला कडरू ओवर ब्रिज, हज हाउस होते हुए अरगोड़ा चौक और फिर वहां से हरमू मैदान स्थित आयोजन स्थल तक पहुंचेगा.
हरमू मैदान से बिरसा मुंडा हवाई अड्डा तक ऐसे जायेगा काफिला
हरमू मैदान में कार्यक्रम से निकल कर उपराष्ट्रपति का काफिला अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक जायेगा.
प्रभात खबर अपील
रेडिशन ब्लू में प्रभात खबर के सालगिरह समारोह में शामिल हाेने वाले अतिथि सुबह 9:30 बजे और हरमू मैदान में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होनेवाले लोग निश्चित तौर पर 11.15 बजे तक हरमू मैदान पहुंच जाएं. वीआइपी मूवमेंट के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टिकोण से यह जरूरी है. इससे आपको भी कोई परेशानी नहीं होगी.
उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम
10:10 बजे : विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आगमन
10:25 बजे : होटल रेडिशन ब्लू, प्रभात खबर के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
11:30 बजे : होटल रेडिशन ब्लू से रवाना होंगे
11:45 बजे : हरमू मैदान, कृषि विभाग की कार्यक्रम में शामिल होंगे
12:45 बजे : कार्यक्रम स्थल से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना
हरमू मैदान जाने वाले ध्यान दें
कांके, ओरमांझी, अनगड़ा, सिल्ली, नामकुम प्रखंड से आने वाली बसें लॉ कॉलेज से होते हुए चांदनी चौक, न्यू मार्केट चौक, मुक्तिधाम चौक, सहजानंद चौक से सिम्फोनी अपार्टमेंट के पीछे मैदान तक जायेगी.
बेड़ो, इटकी, लापुंग, नगड़ी, तमाड़, बुंडू, सानाहातु, राहे, रातु, बुढ़मू, मांडर, खेलारी, चान्हो प्रखंड से आने वाली बसें दलादली चौक, कटल मोड़, अरगोड़ा चौक होते हुए हरमू मैदान जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें