बड़कीचांपी व टोरी के बीच बोदाग्राम बना नया स्टेशन

रांची : बड़कीचांपी और टोरी स्टेशन के बीच बोदाग्राम जो पहले पैसेंजर हाल्ट था, शुक्रवार से स्टेशन बन गया. स्टेशन निर्माण से पूर्व नाॅन इंटर लॉकिंग का अपेक्षित कार्य पूरा किया गया. सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार से से यह एक स्वतंत्र स्टेशन की तरह कार्य करने लगा है. अब इस स्टेशन पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 10, 2019 1:23 AM

रांची : बड़कीचांपी और टोरी स्टेशन के बीच बोदाग्राम जो पहले पैसेंजर हाल्ट था, शुक्रवार से स्टेशन बन गया. स्टेशन निर्माण से पूर्व नाॅन इंटर लॉकिंग का अपेक्षित कार्य पूरा किया गया. सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार से से यह एक स्वतंत्र स्टेशन की तरह कार्य करने लगा है. अब इस स्टेशन पर रेलवे के स्टाफ कार्य करने लगेंगे. वहीं, ट्रेन के आवागमन में आसानी होगी. यात्री सुविधाओं में अभी यहां प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय पुरुष एवं महिला, हाई लेबल प्लेटफाॅर्म बनाया गया है.

इससे यात्रियों को चढ़ने और उतरने में सुविधा होगी. इस अवसर पर एडीआरएम परिचालन एमएम पंडित, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता विकास पटेल, मंडल अभियंता विश्वजीत बोस, मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता सुधीर कुमार, अशोक तिवारी, विभूति नारायण शर्मा उपस्थित थे.
होगी सहूलियत
अब तक हॉल्ट के रूप में थी बोदाग्राम की पहचान, अब प्रमुख ट्रेनें भी रुकेंगी
प्रतीक्षालय, पेयजल, पुरुष एवं महिला शौचालय व हाई लेबल प्लेटफाॅर्म बनाया गया

Next Article

Exit mobile version