उपराष्ट्रपति आज बटन दबा 13.6 लाख किसानों के खाते में भेजेंगे 400 करोड़
रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत करेंगे. रांची के हरमू मैदान में दिन के 11.30 बजे से मुख्य समारोह के साथ सभी जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. प्रथम चरण में 15 लाख किसानों को प्रथम किस्त की राशि दी जानी है. अब तक 13.60 लाख […]
रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत करेंगे. रांची के हरमू मैदान में दिन के 11.30 बजे से मुख्य समारोह के साथ सभी जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. प्रथम चरण में 15 लाख किसानों को प्रथम किस्त की राशि दी जानी है. अब तक 13.60 लाख किसानों की आॅनलाइन प्रविष्टि हो चुकी है.
इस योजना के तहत पहले चरण के लिए 3000 करोड़ में से 800 करोड़ रुपए जारी कर दिये गये हैं. किसानों को दो किस्तों में यह राशि दी जाएगी और पहली किस्त में 400 करोड़ दिए जा रहे हैं. किसानों के खाते में पहली किस्त के ढाई हजार और दूसरी किस्त में फिर ढाई हजार डीबीटी के जरिए भेजे जाएंगे.
सारथी रथ होगा रवाना : उपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ करने के साथ किसान सारथी रथ रवाना करेंगे. इसके माध्यम से किसानों को कृषि योजनाओं व उन्हें मिलने वाले लाभ सहित तकनीकी जानकारी मिलेगी. यह रथ राज्य के सभी जिलों का एक माह तक दौरा करेगा. किसान सारथी रथ के परिभ्रमण के लिए सभी जिलों में प्रखंडवार, पंचायत वार तथा ग्राम वार रूट चार्ट निर्धारित किया गया है.
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत आज हरमू मैदान से
ये होंगे लाभुक
जिन किसानों के पास एक एकड़ तक भूमि होगी, उन्हें पांच हजार रुपये तथा अधिकतम पांच एकड़ जमीन वाले किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपये के हिसाब से कुल 25 हजार रुपये का भुगतान किस्तों में होना है.
सुबह 11.30 से होगा मुख्य समारोह
किसानों की ऑनलाइन प्रविष्टि का काम पूरा
आॅनलाइन रहेंगे पांच जिले
रांची में होने वाले मुख्य समारोह के साथ पांच जिले भी इससे आॅनलाइन जुड़े रहेंगे. इनमें पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, पाकुड़, लातेहार और चतरा शामिल हैं. रांची में चयनित किसानों को मुख्य समारोह में इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
पहले चरण में 15 लाख किसानों को इस योजना के दायरे में लाया गया है, लेकिन अक्तूबर तक 35 लाख किसानों को इसके दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है.
पूजा सिंघल, कृषि सचिव