रांची : विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सैनिक मार्केट से अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, कचहरी चौक व रेडियम रोड होते हुए मोरहाबादी स्थित रांची विवि के दीक्षांत मंडप तक ढोल-नगाड़ों के साथ सांस्कृतिक मार्च निकाला़
Advertisement
विश्व आदिवासी दिवस : सांस्कृतिक मार्च निकाल बुलंद की अपने हक की आवाज
रांची : विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सैनिक मार्केट से अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, कचहरी चौक व रेडियम रोड होते हुए मोरहाबादी स्थित रांची विवि के दीक्षांत मंडप तक ढोल-नगाड़ों के साथ सांस्कृतिक मार्च निकाला़ इस दौरान लोगों ने सरना धर्म कोड लागू करो, लंबित दखल दिहानी दिलाना सुनिश्चित करो, नौ […]
इस दौरान लोगों ने सरना धर्म कोड लागू करो, लंबित दखल दिहानी दिलाना सुनिश्चित करो, नौ अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित करो, केंद्र सरकार विहित प्रपत्र पर ही जाति प्रमाण पत्र निर्गत करे, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 लागू करो, संविधान के अनुच्छेद 19 (5) के तहत बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगे, आदिवासी हिंदू नहीं है जैसे नारे लिखी तख्तियों के साथ अपने हक की आवाज बुलंद की़
मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, गीताश्री उरांव, धर्मगुरु बंधन तिग्गा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के संरक्षक डॉ अरुण उरांव, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, ऑल चर्चेज कमेटी यूथ विंग के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव व अधिवक्ता रश्मि कात्यायन सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
इस मौके पर बंधु तिर्की ने कहा कि यदि आदिवासी टुकड़ों में बंटे रहेंगे, तो आदिवासी दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है़ दखल-दिहनी के चार हजार मामले लंबित हैं, उन पर सरकार कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती है. यह सरकार आदिवासियों की नहीं है़ उन्होंने आदिवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया.
शहीदों के परिजन हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान जमीन बचाने के संघर्ष में शहीद हुए लोगों के परिजनों को सम्मानित किया गया़ डिबडीह के संचू उरांव, विनय तिग्गा, कैलाश कुजूर, संतोष कुंकल, हुलहुंडू की मीरा सुमन कुजूर, खूंटी के अब्राहम मुंडू, बजरा की सम्मी मुंडा, घाघरा के सानू उरांव, हिनू के लच्छू पाहन, पीपरटोली के बिरसा तिग्गा, खूंटी के सुखराम मुंडा व बांधगाड़ी के आनंद कच्छप के परिजनों को सम्मानित किया गया़ भगवान बिरसा मुंडा, वीर बुधू भगत, सिदो-कान्हू व गया मुंडा की शहादत को नमन किया गया़ स्व राहुल हंस के परिजनों का अभिनंदन भी किया गया़ इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए़ मौके पर शशि पन्ना, संतोष तिर्की, प्रदीप तिर्की आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement