स्वच्छता के लिए चलायें जनजागरण अभियान

रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में शुक्रवार को एनएसएस के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ जीपी त्रिवेदी ने कहा कि देश के सभी लोगों में स्वच्छता के लिए व्यापक जनजागरण कार्यक्रम चलाना होगा. दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 7:29 AM

रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में शुक्रवार को एनएसएस के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ जीपी त्रिवेदी ने कहा कि देश के सभी लोगों में स्वच्छता के लिए व्यापक जनजागरण कार्यक्रम चलाना होगा. दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका मुख्य कारण है कि वहां के लोग न तो गंदगी करते हैं और न ही करने देते हैं.

पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जीके श्रीवास्तव ने कहा कि युवा अगर संकल्प लेकर स्वच्छता अभियान में प्रयास करेंगे, तो समाज में स्वच्छता का वातावरण बनेगा. डॉ आरपी गोप ने कहा कि स्वच्छता से सीधा हमारा स्वास्थ्य जुड़ा हुआ है. विवि के एनएसएस को-अॉर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ने पूरे देश में कार्यरत स्वयंसेवक से स्वच्छता के लिए 100 घंटे निश्चित देने का आह्वान किया है.
कार्यक्रम को विभाग की पूजा , खुशबू आदि शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया. इस मौके पर संचालन दीपक गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन सुरेश भगत ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश, अवंतिका, श्वेता, सुनील आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version