झारखंड : अनगड़ा में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचला, रिम्स में भरती
रांची (अनगड़ा) : रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के के नवागढ़ सोसो निवासी शिवचरण मुंडा को आज सुबह एक जंगली हाथी ने कुचल दिया. जिससे उनका दाहिना पैर घुटना से नीचे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. भाजपा नेता और समाजसेवी जेलेंद्र कुमार ने उन्हें अपने प्रयास से रिम्स में एडमिट कराया है, जहां […]
रांची (अनगड़ा) : रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के के नवागढ़ सोसो निवासी शिवचरण मुंडा को आज सुबह एक जंगली हाथी ने कुचल दिया. जिससे उनका दाहिना पैर घुटना से नीचे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
भाजपा नेता और समाजसेवी जेलेंद्र कुमार ने उन्हें अपने प्रयास से रिम्स में एडमिट कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि अनगड़ा प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक अकसर देखने को मिलता है. कई बार हाथी यहां आते हैं और घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाकर चले जाते हैं.