CM रघुवर दास ने कहा, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का लाभ वहां के लोगों को मिलेगा
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए यहां की जनता की तरफ से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और राज्यसभा सांसद हरिवंश का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख अब केंद्रशासित प्रदेश बन गया है और अब यहां के आमलोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ […]
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए यहां की जनता की तरफ से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और राज्यसभा सांसद हरिवंश का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख अब केंद्रशासित प्रदेश बन गया है और अब यहां के आमलोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा. छोटे छोटे राज्यों के निर्माण से उनका विकास होता है और इसका उदाहरण झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य हैं.
हमें विरासत में उग्रवाद मिला था, लेकिन साढ़े चार साल के शासन में अब प्रदेश में उग्रवाद अंतिम सांस ले रहा है. अभी भी हजारीबाग में मुठभेड़ चल रहा है एक उग्रवादी मारा गया. राज्य खुशहाली की तरफ बढ़ रहा है . मुखयमंत्री ने उक्त बातें प्रभात खबर की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह के पहले दिन कही. उन्होंने कहा कि कि मैं प्रभात खबर के संस्थापक, संचालकों और संपादक मंडल को बधाई देता हूं .
प्रभात खबर अपनी 35वीं वर्षगांठ मना रहा है, प्रभात खबर की आयु और बढ़े ईश्वर से यही प्रार्थना है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है, जो बिना भेदभाव के निष्ठा के साथ ही की जा सकती है. समाचार पत्रों का निर्भीक होना जरूरी है. लेकिन अखबारों को सनसनी फैलाने से बचना चाहिए, क्योंकि लिखे हुए शब्दों का असर व्यापक होता है. समाचार पत्र से हमें देश दुनिया की जानकारी मिलती है.