झारखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, इन्सास राइफल बरामद

रांची : हजारीबाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से इन्सास राइफल भी बरामद किया है. जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के दादपुर पंचायत स्थित जंगल में शनिवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 6:17 PM

रांची : हजारीबाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से इन्सास राइफल भी बरामद किया है. जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के दादपुर पंचायत स्थित जंगल में शनिवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया.

मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने एक इन्सास राइफल बरामद किया. क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दादपुर पंचायत के नेवरी कर्मा के सतैवा जंगल स्थित बाराचट्टी में नक्सली जुटे हैं. इस सूचना के बाद जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे.

जवानों को देखते ही नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया. मुठभेड़ में मारे गये नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. ज्ञात हो कि शुक्रवार को भी पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिला की सीमा पर मुठभेड़ हो गयी थी. इसमें जवानों ने नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के संतोष कंडुलना दस्ते के एक सदस्य को मार गिराया था.

यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र और खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित थोलकोबेड़ा जंगल में हुई थी. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो सुरक्षा बलों ने तीन राइफल और अन्य सामान के साथ एक नक्सली का शव बरामद किया.

Next Article

Exit mobile version