19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों से ही स्कूल भवन का करा रहे रंग-रोगन

सिकिदिरी : हरातू पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में शनिवार को स्कूली बच्चों से स्कूल भवन का रंग-रोगन कराया जा रहा था. स्कूल की छुट्टी के बाद शाम चार बजे तक कक्षा आठ के आदित्य मुंडा और अमित पाहन रंग-रोगन के काम में लगे थे. दोनों बच्चे छत पर चढ़कर छज्जा को रंग रहे थे. […]

सिकिदिरी : हरातू पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में शनिवार को स्कूली बच्चों से स्कूल भवन का रंग-रोगन कराया जा रहा था. स्कूल की छुट्टी के बाद शाम चार बजे तक कक्षा आठ के आदित्य मुंडा और अमित पाहन रंग-रोगन के काम में लगे थे. दोनों बच्चे छत पर चढ़कर छज्जा को रंग रहे थे. इस दौरान वहां सेफ्टी नाम की कोई चीज नहीं थी.

इसे लेकर प्रधानाध्यापक अनूप केसरी ने कहा कि बाल संसद में यह निर्णय लिया गया कि स्कूल की साफ-सफाई और रंग-रोगन किया जाये. निर्णय के अनुरूप शिक्षक अौर बच्चे मिलकर स्कूल की साफ-सफाई और रंग-रोगन कर रहे थे. एक पिलर का रंग-रोगन उन्होंने खुद किया है. उन्होंने कहा कि वह स्कूल में ही रहते हैं. बच्चे भी रात में उनके साथ रहते हैं.
वह उन बच्चों को पढ़ाते हैं, जिसका कोई पैसा नहीं लेते हैं. इस संबंध में बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि स्कूली बच्चों से काम लेना गलत है. स्कूल की मरम्मत या रंग-रोगन के लिए फंड से पैसा दिया जाता है. जिस प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों से इस तरह का कार्य कराया है, उस पर कार्रवाई होनी चााहिए.
बिना सेफ्टी के शनिवार को बच्चों से कराया जा रहा था रंग-रोगन
स्कूली बच्चों से इस प्रकार का काम लेना गलत है: आरती कुजूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें