पत्थलगड़ी आंदोलन के दो नेताओं पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा
रांची : खूंटी में पत्थलगड़ी आंदोलन से जुड़े दो नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. जिन पर मुकदमा चलना है, उनमें खूंटी के भंडरा फुटकल टोली निवासी विकास टूटी और सायको थाना क्षेत्र के उदबुरू गांव निवासी प्रभु सहाय पूर्ति शामिल हैं. दोनों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति विधि विभाग ने पुलिस को दी […]
रांची : खूंटी में पत्थलगड़ी आंदोलन से जुड़े दो नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. जिन पर मुकदमा चलना है, उनमें खूंटी के भंडरा फुटकल टोली निवासी विकास टूटी और सायको थाना क्षेत्र के उदबुरू गांव निवासी प्रभु सहाय पूर्ति शामिल हैं. दोनों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति विधि विभाग ने पुलिस को दी है.
विधि विभाग के प्रधान सचिव सह विधि परामर्शी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के खिलाफ खूंटी थाना में नौ अप्रैल 2018 को केस दर्ज हुआ था. केस में इन पर देश विरोधी कार्य करने सहित अन्य आरोप थे.
पुलिस ने जांच में दोनों के खिलाफ आरोप सही पाया था. इसके बाद मामले में गृह विभाग से दोनों के खिलाफ देशद्रोह की धारा के अंतर्गत मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी गयी थी. इसके बाद पुलिस की रिपोर्ट, प्राथमिकी व सुपरविजन रिपोर्ट गृह विभाग ने मंतत्व के लिए विधि विभाग के पास भेज दी थी. पुलिस की रिपोर्ट की जांच के बाद विधि विभाग ने मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.