रांची : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित पांच अलग-अलग छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए एक अगस्त से फॉर्म दिया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है.
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति, राज्य मेधा छात्रवृत्ति व राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किये गये हैं. परीक्षा इस वर्ष नवंबर में ली जायेगी. परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी के लिए जैक के टोल फ्री नंबर 18003456523व दूरभाष नंबर 0651-6454027 पर संपर्क किया जा सकता है.