रांची : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आइएमए) का पदस्थापन समारोह 27 जुलाई को दिन के 12.15 बजे आइएमए भवन, मोरहाबादी में आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा जितेंद्र बी पटेल, राष्ट्रीय महासचिव डा नरेंद्र सैनी, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्र उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी आइएमए के पदाधिकारी व कार्यक्रम के प्रवक्ता आरसी झा ने संवाददाता सम्मेलन में दी.
इस दौरान सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ विमलेश सिंह, डॉ रघुनाथ सिंह सहित कई चिकित्सक मौजूद थे. आयोजन के दैारान कई चिकित्सक पदभार ग्रहण करेंगे.