सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने किया अलर्ट

रांची : बकरीद के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि कुछ जिलों में ऊंट की बलि रोकने के लिए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने और मवेशियों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की आवश्यकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 8:00 AM
रांची : बकरीद के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि कुछ जिलों में ऊंट की बलि रोकने के लिए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने और मवेशियों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की आवश्यकता है.
इसके लिए चेक पोस्ट बना कर निगरानी रखें़ किसी भी धार्मिक स्थल के पास कोई अनहोनी की घटना न हो. इसके लिए संवेदनशील धार्मिक स्थलों के पास सीसीटीवी लगायें़ थाना स्तर पर अधिक सतर्कता बरतने का निर्देश संबंधित रेंज के डीआइजी और एसपी को दिया गया है.
असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई करने को कहा गया है़ पुलिस मुख्यालय के आइजी अभियान ने संबंधित जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपलब्ध जवानों का समुचित उपयोग करें. होमगार्ड के 4850 जवानों को विधि-व्यवस्था की ड्यूटी में प्रतिनियुक्त करने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग के पास भेज दिया है. बकरीद के दौरान होमगार्ड के जवानों को विधि-व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version