पलामू और खूंटी जिले में कम मिल रहा है एजुकेशन लोन

रांची : छात्रों के एजुकेशन लोन को लेकर जो आंकड़े सामने आये हैं, उसमें पलामू और खूंटी में अन्य जिलों की तुलना में तुलनात्मक रूप से एजुकेशन लोन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या सबसे कम है. इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी एजुकेशन लोन पानेवाले विद्यार्थियों की संख्या संतोषजनक नहीं है. सिर्फ जमशेदपुर, रांची, धनबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 1:27 AM

रांची : छात्रों के एजुकेशन लोन को लेकर जो आंकड़े सामने आये हैं, उसमें पलामू और खूंटी में अन्य जिलों की तुलना में तुलनात्मक रूप से एजुकेशन लोन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या सबसे कम है. इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी एजुकेशन लोन पानेवाले विद्यार्थियों की संख्या संतोषजनक नहीं है. सिर्फ जमशेदपुर, रांची, धनबाद और बोकारो जिले में इस मामले में स्थिति ठीक है.

जानकारी के अनुसार छात्रों की समस्या को देखते हुए बैंकों को शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर विशेष निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही विद्या लक्ष्मी पोर्टल में भी कई बैंक कम रुचि ले रहे हैं. इस साल 31 मार्च तक तीन जिलों को मिलाकर 2,687 लोन रिक्वेस्ट पोर्टल पर मंजूरी के लिए डाले गये, जो शेष 21 जिलों के जोड़ से भी ज्यादा हैं.
पोर्टल पर जिलावार एजुकेशन लोन एप्लीकेशन का स्टेटस
जिला प्राप्त आवेदन मंजूर आवेदन
बोकारो 363 201
चतरा 48 29
देवघर 143 96
धनबाद 793 537
दुमका 54 35
पूर्वी सिंहभूम 1106 855
गढ़वा 71 34
गिरिडीह 54 35
जिला प्राप्त आवेदन मंजूर आवेदन
गोड्डा 68 37
गुमला 276 142
हजारीबाग 131 91
जामताड़ा 49 29
खूंटी 76 43
कोडरमा 52 34
लातेहार 59 35
लोहरदगा 205 105
जिला प्राप्त आवेदन मंजूर आवेदन
पाकुड़ 32 18
पलामू 120 54
रामगढ़ 159 127
रांची 788 601
साहिबगंज 51 30
सरायकेला खरसावां 318 277
सिमडेगा 44 27
वेस्ट सिंहभूम 251 242

Next Article

Exit mobile version