13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली अभियंताओं को पिछले एक वर्ष से नहीं मिली प्रोन्नति

रांची : झारखंड में कार्यरत बिजली कंपनियों में अभियंताओं के विभिन्न पद खाली हैं, बावजूद पिछले एक वर्ष से अभियंताओं को प्रोन्नति नहीं मिली है. प्रोन्नति के लिए बनी विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक पिछले एक वर्ष से नहीं हुई है. अभियंताओं का कहना है कि प्रोन्नति के इंतजार में कई अभियंता सेवानिवृत हो […]

रांची : झारखंड में कार्यरत बिजली कंपनियों में अभियंताओं के विभिन्न पद खाली हैं, बावजूद पिछले एक वर्ष से अभियंताओं को प्रोन्नति नहीं मिली है. प्रोन्नति के लिए बनी विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक पिछले एक वर्ष से नहीं हुई है. अभियंताओं का कहना है कि प्रोन्नति के इंतजार में कई अभियंता सेवानिवृत हो गये हैं और कई होनेवाले हैं.

बिजली कंपनियों में झारखंड ऊर्जा विकास निगम, झारखंड बिजली वितरण निगम, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम और झारखंड ऊर्जा संचरण निगम में कहीं भी प्रोन्नति नहीं दी गयी है. अभियंताओं का कहना है कि बिजली कंपनियों में कार्यकारी निदेशक के तीन, महाप्रबंधकों के चार और उप महाप्रबंधकों के आठ पद रिक्त हैं.
अभियंताओं का कहना है कि बार-बार डीपीसी की तारीख किसी न किसी कारण से बदली जा रही है. महाप्रबंधक सुनील कुमार ठाकुर कार्यकारी निदेशक के पद पर और उपमहाप्रबंधक सहदेव शर्मा महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति के बिना ही सेवानिवृत हो गये. प्रोन्नति न मिलने से कई अभियंता नाराज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें