12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रही जमीन, तीन साल से लटकी है योजना

रांची : रातू रोड और कटहल मोड़-अरगोड़ा मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के रूप में हेहल-पिपरटोली मार्ग का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन तीन साल बाद भी यह सड़क पूरी तरह नहीं बन सकी. अब भी इस सड़क के लिए पूरी जमीन नहीं मिल सकी है. यही वजह है कि पिपरटोली की ओर करीब आधे […]

रांची : रातू रोड और कटहल मोड़-अरगोड़ा मार्ग के वैकल्पिक मार्ग के रूप में हेहल-पिपरटोली मार्ग का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन तीन साल बाद भी यह सड़क पूरी तरह नहीं बन सकी. अब भी इस सड़क के लिए पूरी जमीन नहीं मिल सकी है. यही वजह है कि पिपरटोली की ओर करीब आधे किमी तक इसका काम ही नहीं हो सका है.

करीब 400 मीटर तक सड़क कच्ची और पतली है. इस पर से एक ही गाड़ी गुजर सकती है. दूसरी गाड़ियों को इंतजार करना पड़ता है. बारिश होने पर सड़क की दशा खराब हो जा रही है. गाड़ियों के नीचे खेत में पलटने का डर बना रहता है. रातू रोड के जाम होने पर बड़ी संख्या में गाड़ियां इसी मार्ग से होकर हरमू या अरगोड़ा की ओर निकलती हैं.
अभी एनएच 23 पर पिस्का मोड़ से कटहल मोड़ के बीच भी काम चल रहा है. ऐसे में इस मार्ग पर भी चलना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से भी लोग हेहल-पिपरटोली मार्ग को अपना रहे हैं, लेकिन कच्ची सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
अब तक नहीं बन पायी है
  • हेहल-पिपरटोली की सड़क आधे किमी का काम अधर में
  • कच्ची व पतली है 400 मीटर सड़क, वाहनों के गुजरते वक्त रहता है हादसे का खतरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें