पर्यटन स्थलों पर बच्चों के खेलने के लिए बनेंगे पार्क
रांची : झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) अब अपने पर्यटन स्थल पर मौजूद होटलों और टूरिस्ट स्पॉट के आस-पास की खाली जगहों को बच्चों के खेलने के उपयोग में लायेगा. इस तरह राज्य भर में 12 प्रमुख ठिकानों को चिह्नित किया गया है, जहां छोटे-छोटे थीम पार्क विकसित किये जा सकते हैं. इन स्पॉट को […]
रांची : झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेटीडीसी) अब अपने पर्यटन स्थल पर मौजूद होटलों और टूरिस्ट स्पॉट के आस-पास की खाली जगहों को बच्चों के खेलने के उपयोग में लायेगा. इस तरह राज्य भर में 12 प्रमुख ठिकानों को चिह्नित किया गया है, जहां छोटे-छोटे थीम पार्क विकसित किये जा सकते हैं. इन स्पॉट को गार्डन के तौर पर विकसित कर बच्चों के लिए खेलकूद की व्यवस्था की जायेगी.
इन जगहों पर ओपेन एयर जिम की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके लिए जेटीडीसी ने इच्छुक कंपनियों से रेट कांट्रैक्ट और रिक्वेस्ट ऑफ प्रपोजल मंगाया है. पर्यटन विभाग ने राशि स्वीकृत कर उपकरण खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि पर्यटन विभाग ने हाल ही में बच्चों के लिए प्ले स्पेस तय करने के साथ अधिकारियों को इस संबंध में पॉलिसी बनाने व अलग-अलग खेलों की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिया था.
ओपेन एयर जिम के साथ ये उपकरण लगाये जायेंगे
गार्डन में बच्चों के खेलने के लिए 4-8 साल व 4-14 साल के दो एज ग्रुप तय किये गये हैं. इन्हें ध्यान में रखते हुए हेल्थ वॉकर, स्मॉल जिम इक्यूपमेंट, वन सीटर एनिमल स्कैडिंग, वॉकिंग व रिवॉल्विंग प्लेटफॉर्म, एक नर्सरी स्लाइड, डबल आर्च स्विंग, सिंगल व मल्टी रोलिंग और एक डबल रोलिंग, एक राउंड पाइप, रोप ब्रिज, एक क्रॉस टूनर सहित एक जैसे बच्चों के खेलने के उपकरण खरीदे जायेंगे.
पर्यटकों का ध्यान खींचना है मकसद
इन जगहों पर मॉडर्न चिल्ड्रेन प्ले इक्यूपमेंट लगाये जायेंगे, जिससे इसके प्रति पर्यटकों के बीच आकर्षण पैदा किया जा सके. इनमें होटल बिरसा बिहार रांची, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स उर्वा कोडरमा, वन विहार बेतला, प्रभात विहार नेतरहाट, नटराज विहार, वैद्यनाथ विहार देवघर, बासुकी विहार बासुकीनाथ, होटल रतन विहार धनबाद, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स तेनुघाट, टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स ईटखोरी और वे-साइड ऐमिनिटी, बगोदर और त्रिकूट शामिल हैं.