बारिश से नाला में उफान चकलू टोला टापू में तब्दील

रांची : रविवार को बारिश के बाद मक्का गांव का चकलू टोला टापू में तब्दील हो गया. जिससे ग्रामीणों के टोला से निकलने के सारे रास्ते बंद हो गये. बरसात में चकलू टोला के चारों तरफ नाला का पानी बहता है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण नाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 8:22 AM

रांची : रविवार को बारिश के बाद मक्का गांव का चकलू टोला टापू में तब्दील हो गया. जिससे ग्रामीणों के टोला से निकलने के सारे रास्ते बंद हो गये. बरसात में चकलू टोला के चारों तरफ नाला का पानी बहता है.

जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण नाला के दोनों तरफ रस्सी बांध का आना-जाना करते हैं. पिछले वर्ष बरसात में चकलू टोला के हालत की खबर अखबारों में छपने के बाद विधायक ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही उक्त नाला पर पुल का निर्माण कराया जायेगा.
लेकिन एक वर्ष बाद भी स्थिति जस की तस है. मामले में विधायक ने कहा कि चकलू टोला में पुल निर्माण के लिए कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्द ही वहां पुल बनेगा. साथ ही अन्य जगहों पर जहां पथ-पुलिया का अभाव है, वहां भी पथ-पुलिया का निर्माण कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version