एडवोटीस 360 की डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला संपन्न
रांची : डिजिटल मार्केटिंग हर दूसरे भारतीय के लिए महत्वपूर्ण हो गयी है. आज के दौर में सोशल मीडिया मार्केटिंग काफी अहमियत रखती है, क्योंकि आजकल ग्राहक सोशल मीडिया से ज्यादा जुड़े रहते हैं. यह सस्ता और प्रभावी भी है. यह आम राय रविवार को एडवोटीस 360 द्वारा आयोजित दो दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला में […]
रांची : डिजिटल मार्केटिंग हर दूसरे भारतीय के लिए महत्वपूर्ण हो गयी है. आज के दौर में सोशल मीडिया मार्केटिंग काफी अहमियत रखती है, क्योंकि आजकल ग्राहक सोशल मीडिया से ज्यादा जुड़े रहते हैं. यह सस्ता और प्रभावी भी है.
यह आम राय रविवार को एडवोटीस 360 द्वारा आयोजित दो दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला में उभर कर आयी. कार्यशाला में स्थानीय बिजनेस बाजार की भी जानकारी दी गयी. वक्ताओं ने बताया कि एसइओ क्या है और कैसे किसी व्यवसाय को नंबर एक बनाया जा सकता है. मौके पर कई विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे. ज्ञात हो कि एडवोटीस 360 द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित था. इसमें निदेशक आफताब यू अहमद के अलावा डिजिटल विशेषज्ञ अालोक अग्रवाल और सुब्रत कुंडू शामिल थे.