रांची/पटना : विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भाजपा ने झारखंड में 65 विधानसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. इस मिशन को जनता के सहयोग से पूरा किया जायेगा. जनता मन बना चुकी है कि राज्य में बहुमत की सरकार बने. उल्लेखनीय है कि श्री यादव मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे.
Advertisement
झारखंड में 65 पार का मिशन पूरा करेगी भाजपा : नंदकिशोर
रांची/पटना : विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी और बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भाजपा ने झारखंड में 65 विधानसभा सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. इस मिशन को जनता के सहयोग से पूरा किया जायेगा. जनता मन बना चुकी है कि राज्य में बहुमत की सरकार बने. उल्लेखनीय है […]
प्रभात खबर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास के एजेंडे पर जनता भाजपा के साथ है. केंद्र और झारखंड में नीतियां, गांव, गरीब और आम आदमी को समर्पित रही है. चारों तरफ विकास पहुंचा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा विकास के एजेंडे के साथ आमलोगों तक पहुंचेगी.
इसका प्रतिफल आने वाले चुनाव में भी दिखेगा. कोर कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायेगी. सह प्रभारी श्री यादव केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के महामंत्री के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे. इसमें सांगठनिक कामकाज के साथ-साथ चुनावी तैयारी पर चर्चा होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement