हाइटेंशन तार की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत
रमना/रांची : रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मृतक इंजीनियर रांची हरमू कॉलोनी निवासी शंकर राव का 32 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार है़ जबकि घायलों में वाहन चालक […]
रमना/रांची : रमना थाना क्षेत्र के हारादाग गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मृतक इंजीनियर रांची हरमू कॉलोनी निवासी शंकर राव का 32 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार है़ जबकि घायलों में वाहन चालक चतरा निवासी नागेश्वर यादव व एक अन्य है.
बताया गया कि सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ व झारखंड के बीच बालचौरा में पुल निर्माण कार्य में लगा इंजीनियर सोमवार की सुबह ट्रेलर पर पोकलेन लेकर गढ़वा की ओर आ रहा था. इसी क्रम में हारादाग गांव के पास डंडई मोड़ के समीप हाइटेंशन तार को बांस के सहारे ऊंचा कर ट्रेलर को पार करने के दौरान बांस से तार छटक कर पोकलेन में सट गयी.
इससे ट्रेलर में करंट प्रवाहित हो गया और इंजीनियर की मौत हो गयी. वहीं गाड़ी का ड्राइवर व खलासी दोनों घायल हो गये. इस घटना की सूचना के बाद बीडीओ प्रवीण कुमार, उप प्रमुख रवींद्र चौधरी, मुखिया ललन चौधरी मौके पर पहुंचे. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इंजीनियर के शव को पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया़