राजधानी का पारा गिरा, फिर भी बरकरार है बिजली संकट
रांची : बारिश की वजह से राजधानी का पारा गिरने के बावजूद यहां बिजली संकट बरकरार है. सोमवार को बकरीद के अवसर पर राजधानीवासियों को कई इलाके में बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. इससे पहले रविवार रात भी काफी देर बिजली गुल रही. जानकारी के अनुसार किशोरगंज रोड नंबर-2 में तार टूटने के चलते […]
रांची : बारिश की वजह से राजधानी का पारा गिरने के बावजूद यहां बिजली संकट बरकरार है. सोमवार को बकरीद के अवसर पर राजधानीवासियों को कई इलाके में बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. इससे पहले रविवार रात भी काफी देर बिजली गुल रही.
जानकारी के अनुसार किशोरगंज रोड नंबर-2 में तार टूटने के चलते कुछ देर बिजली बंद रही. सुबह छह बजे के बाद न्यू नगर, दीपाटोली, कोकर इलाके में काफी देर तक बिजली गुल रही. आपूर्ति दुरुस्त नहीं होने से बिड़ला बगान, बरियातू इलाके के लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान दो घंटे से ज्यादा बिजली गायब रही.
यहां पर 11 केवी पिन इंस्यूलेटर लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली बंद रही. हालांकि, दो घंटे बाद लाइन को ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी. कई इलाके में एलटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी और एक घंटे तक बिजली ठप रही.
कई जगहों पर लाइन ब्रेक डाउन के कारण बिजली गुल
लाइन ब्रेक डाउन में होने की वजह से सरना टोली, महाबीर नगर, सुखदेव नगर, विद्यानगर, नामकुम इंडस्ट्रीयल एरिया में एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल रही. सबसे ज्यादा इंस्यूलेटर पंक्चर होने के चलते बिजली गुल हो रही है.
हालांकि, विभाग ने पॉलीप्रोपलीन इंस्यूलेटर की जगह रबर के हेवी इंस्यूलेटर लगाने के दावे किये गये थे. कुछ लाइनों में इसे लगाया भी गया पर फिर भी ओवर लोडिंग व इंस्यूलेटर पंक्चर होने की समस्या बरकरार है. थंडरिंग के चलते तेज आवाज के साथ 11 और 33 केवी लाइनों में फॉल्ट आ रहा है.