झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने दो विशेष पदाधिकारी नियुक्त किये, जमशेदपुर के लिए किया रवाना

रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में दो विशेष पदाधिकारी नियुक्त किया है. काउंसिल के सदस्य राम सुभग सिंह व मनोज कुमार को विशेष पदाधिकारी बना कर जमशेदपुर भेजा गया.मंगलवार को विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर गये. वहां जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, सचिव व हाइकोर्ट की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 2:01 AM

रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में दो विशेष पदाधिकारी नियुक्त किया है. काउंसिल के सदस्य राम सुभग सिंह व मनोज कुमार को विशेष पदाधिकारी बना कर जमशेदपुर भेजा गया.मंगलवार को विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर गये. वहां जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, सचिव व हाइकोर्ट की ओर से नियुक्त रिसीवर मनोरंजन दास व श्यामल चौधरी से संपर्क किया. रिसीवरों को आय-व्यय से संबंधित दस्तावेज साैंपने को कहा गया.

पूर्व पदाधिकारियों ने बुधवार को दिन के लगभग एक बजे रिसीवर को आय-व्यय से संबंधित दस्तावेज सौंपने पर अपनी सहमति दी. रिसीवर को दस्तावेज मिल जाने के बाद बार काउंसिल की अोर से अॉडिटर भेजा जायेगा, ताकि ऑडिट की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके.
वहीं चुनाव के मुद्दे पर एसोसिएशन के सदस्यों का कहना था कि पहले अॉडिट हो जाये, उसके बाद चुनाव हो. उल्लेखनीय है कि जिला बार एसोसिएशन के अॉडिट के लिए अधिवक्ता राजेश जायसवाल ने झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. हाइकोर्ट ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल को निर्देश दिया था. इसके बाद काउंसिल ने दो विशेष पदाधिकारी बना कर जमशेदपुर भेजा है.