महोत्सव के संचालन को लेकर कमेटी का किया गया गठन

रांची : श्री राणी सती मंडल का 38वां वार्षिकोत्सव 18 अगस्त रविवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में मनाया जायेगा. मौके पर राणी सती दादी जी का भव्य शृंगार, गणेश पूजन, अखंड ज्योत, मंगल पाठ, छप्पन भोग, संगीतमय भजन एवं महाआरती का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 8:09 AM

रांची : श्री राणी सती मंडल का 38वां वार्षिकोत्सव 18 अगस्त रविवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में मनाया जायेगा. मौके पर राणी सती दादी जी का भव्य शृंगार, गणेश पूजन, अखंड ज्योत, मंगल पाठ, छप्पन भोग, संगीतमय भजन एवं महाआरती का आयोजन किया जायेगा.

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष अनुपम गाड़ोदिया ने बताया कि कमेटी का गठन किया गया है. जिसके संयोजक अमित खुटेटा और सह-संयोजक सुशील केडिया व हरीश अग्रवाल बनाये गये हैं.
साथ ही शृंगार का जिम्मा- रमेश अग्रवाल व प्रतीक अग्रवाल, मंगल पाठ-राजेंद्र केडिया, विनोद झुनझुनवाला व महेश कानोडिया, पूजा व ज्योत-श्याम सुंदर भारद्वाज व अरुण बाजोरिया, सेवा विभाग-भरत बगड़िया और सवामनी प्रसाद का जिम्मा अशोक सर्राफ, सोहनलाल बंसल, दिनेश गोयल, मनोज अग्रवाल, पवन फोगला, मुकुंद परसरामपुरिया, वीरेंद्र बंसल, दीपक गोयनका व अजय खेतान को दिया गया है.
कार्यक्रम संचालन निर्मल बुधिया व विजय खोवाल, छायांकन राजन प्रसाद, मीडिया प्रभारी निर्मल बुधिया और अतिथि सत्कार की जिम्मेवारी सुशील बजाज, अरविंद मंगल, राजेश पोद्दार, दिनेश बंका, कैलाश सामोता, संतोष फोगला, नरेश बंका, संदीप अग्रवाल व विशाल सिंघानिया आदि को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version