एक को होगी विशेष शाखा आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अोर से एक सितंबर को विशेष शाखा आरक्षी (क्लोज कैडर) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. मंगलवार से आयोग की […]
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अोर से एक सितंबर को विशेष शाखा आरक्षी (क्लोज कैडर) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं.
मंगलवार से आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड होना शुरू हो गया है. संबंधित अभ्यर्थी वेबसाइट के लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डाल कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग के परीक्षा नियंत्रक द्वारा सूचना प्रकाशित की गयी है.
इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित तिथि को सुबह 7.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायें. 8.30 बजे से अनिवार्य रूप से केंद्र के अंदर चले जायें. अभ्यर्थी की सम्यक जांच के बाद बायोमेट्रिक्स डाटा व डिजिटल फोटो लिया जायेगा. सुबह नाै बजे के बाद किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.