Advertisement
राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देखने जायेंगे झारखंड के 2000 विद्यार्थी
रांची : राज्य के दो हजार स्कूली बच्चे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देखने दिल्ली जायेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये सर्वोच्च […]
रांची : राज्य के दो हजार स्कूली बच्चे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देखने दिल्ली जायेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये सर्वोच्च बलिदान तथा अब तक राष्ट्र की सुरक्षा एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने में उनके द्वारा निभायी गयी महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मानित करने के लिए की गयी है.
इसमें वीरता दीवार, केंद्रीय प्रतिमा और संग्रहालय सम्मलित हैं. वीरता दीवार पर देश के विभिन्न भागों में ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर करनेवाले लगभग 35 हजार पुलिसकर्मियों के नाम अंकित हैं. पुलिस व्यवस्था से जुड़े विषयों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करनेवाली प्रदर्शनी के रूप में इस संग्रहालय की संकल्पना तैयार की गयी है.
राज्य के स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भ्रमण कराया जा सकता है, ताकि उनमें राष्ट्र सेवा की भावना जागृत हो सके. केंद्रीय गृह मंत्री के पत्र के आलोक में राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भ्रमण कराने का निर्णय लिया है. राज्य के विभिन्न जिलों के बच्चे और शिक्षक राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देखने दिल्ली जायेंगे.
20 अगस्त को हटिया से खुलेगी ट्रेन
रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना ने मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत जयपुर और अमृतसर जानेवाले बच्चों को अब दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक दिखाने का भी निर्णय लिया है. 20 अगस्त को बच्चों को लेकर लेकर स्पेशल ट्रेन अमृतसर के लिए रवाना होगी.
झारखंड शिक्षा परियोजना ने अब पूर्व से तय कार्यक्रम में बदलाव किया है. पहले बच्चों के दिल्ली में ठहराव की व्यवस्था नहीं की गयी थी. अब बच्चे एक दिन दिल्ली में भी ठहरेंगे. इसके बाद सितंबर में बच्चे जयपुर जायेंगे. जयपुर जानेवाले बच्चे भी दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भ्रमण करेंगे. इस बारे में विशेष तैयारी का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement